Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

अकाउंट से 500 रुपए निकालने गया छात्र, करोड़ों रुपए बैलेंस देख उड़े होश, बन गया था करोड़पति!

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में एक छात्र 5 घंटे के लिए करोड़पति बन गया, उसको अंदाजा भी नहीं था कि उसके अकाउंट में हजार दो हजार नहीं बल्कि 87 करोड़ 65 लाख रुपए है. जब उसने अपने अकाउंट में इतना पैसा देखा तो वह शौक हो गया. दरअसल, जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी का रहने वाला सैफ अली अपने निजी काम के लिए साइबर कैफे पहुंचा, जहां से इसे 500 रुपए निकालने थे. फिर जब साइबर कैफे में उसने अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करवाया तो उसमें 87 करोड़ 65 लाख रुपए थे. साइबर कैफे वाला और सैफ अली दोनों की आंखें फटी रह गई उन्हें लगा कुछ मिस्टेक हुई है. उन्होंने दोबारा चेक किया तो उतना ही पैसा अकाउंट में शो कर रहा था. जिसके बाद सैफ अली ने यह बात घर आकर अपनी मां को बताई.

सैफ 9वीं का छात्र है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था जिसके बाद सैफ की मां ने यह बात गांव के एक लड़के को बताई फिर जब बैंक स्टेटमेंट के लिए छात्र सीएसपी में गया, तब तक 87 करोड़ 65 लाख वापस हो गए थे. फिर खाते में मूल बैलेंस 532 रुपए दिखने लगा था. इसके बाद खाता फ्रीज हो गया. वह इसकी जानकारी देने जब बैंक पहुंचा तो उसके अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपए नहीं थे. 5 घंटे में पैसे वापस हो चुके थे.

आवदेन मिलने पर पुलिस करेगी जांच
हालांकि, छात्र या उसके परिजन के द्वारा अभी तक इसकी शिकायत किसी से नहीं की है. पैसे किसने और कहां से भेजे, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जांच कर रही है कि एक छात्रा के अकाउंट में इतने पैसे कैसे आए. वहीं, इस मामले को लेकर साइबर डीएसपी सीमा देवी ने लोकल 18 से फोन पर बताया कि कई बार ऐसा केस देखने को मिलता है. छात्र के खाते का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड ने किया होगा. जिस कारण पैसे उसके अकाउंट में आ गए होंगे. वहीं, अभी तक तक छात्र या उसके परिजनों ने साइबर थाने में आवेदन नहीं दिया है. अगर मामला आएगा तो उसमें साइबर पुलिस जांच करेगी.

Tags: Bihar News, Cyber Crime, Cyber Fraud, Local18, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment