Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Hotel Privacy Tips: होटल के किसी भी कमरे में रुकने से पहले आप वहां प्राइवेसी से जुड़ी चीजें जरूर चेक कर लें. अगर खिड़की ठीक न हों या पर्दे न लगे हों, तो होटल मैनेजर से बात करके पर्दे लगवाएं या कमरा बदलवा लें.

अगर आप पार्टनर के साथ होटल में जाएं तो क्या ध्यान रखें? जयपुर कपल कांड से बचने का तरीका जानिए

जयपुर के होटल में एक कपल के अंतरंग पलों का वीडियो वायरल हो गया.

हाइलाइट्स

  • होटल में रुकते वक्त हमेशा कमरे की खिड़कियों और पर्दों की जांच करें.
  • कमरे में हिडन कैमरा चेक करने के मोबाइल टॉर्च का यूज कर सकते हैं.
  • अगर लगे कि प्राइवेसी भंग हो रही है तो तुरंत होटल मैनेजमेंट से संपर्क करें.

Jaipur Hotel Viral Video: जयपुर के एक होटल का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक कपल होटल के एक कमरे में संबंध बनाते दिख रहा है और यह सीन होटल के बाहर रोड से नजर आ रहा है. कपल होटल रूम में निजी पलों में था, लेकिन कमरे की खिड़की से रोशनी बाहर आ रही थी, जिससे बाहर से अंदर का दृश्य स्पष्ट दिख रहा था. किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद तो वीडियो को लेकर तहलका मच गया. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आप भी किसी होटल में पार्टनर के साथ ठहरते हैं, तो किन सावधानियों को अपनाना जरूरी है, ताकि ऐसा कोई मामला आपके साथ न हो. चलिए इस बारे में जानते हैं.

सबसे जरूरी बात है कि आप होटल चुनते समय कपल-फ्रेंडली और अच्छा होटल ही बुक करें. ऐसे होटल्स में प्राइवेसी, सुरक्षा और गेस्ट के सम्मान की खास परवाह की जाती है. होटल बुक करने से पहले ऑनलाइन रिव्यू, स्टार रेटिंग और होटल की पॉलिसी को ध्यान से पढ़ना चाहिए. इसके बाद होटल के कमरे में दाखिल होते ही सबसे पहले खिड़कियों और दरवाजों पर एक नजर जरूर दौड़ाएं. अगर खिड़की पर पर्दे न हों या बाहर से साफ दिखाई देता हो, तो होटल स्टाफ से बात कर कमरा बदलवाएं. कमरे की लाइट ऑन करने से पहले यह जरूर देख लें कि बाहर से कमरे के अंदर के लोग दिख तो नहीं रहे.

कमरे में चेक-इन करने के बाद एक बार यह जांच जरूर कर लें कि कहीं कोई छिपा हुआ कैमरा या रिकॉर्डिंग डिवाइस तो नहीं है. शीशों, दीवारों, घड़ियों, चार्जर पोर्ट, धुएं के सेंसर आदि पर ध्यान दें. मोबाइल कैमरे की फ्लैश या टॉर्च से कमरे का निरीक्षण करें. अगर कोई शक हो तो तुरंत होटल मैनेजर को सूचित करें. आज के समय में किसी के वीडियो को रिकॉर्ड करना और उसे वायरल करना साइबर अपराध है. होटल के आसपास या गलियारे में कोई संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल से रिकॉर्डिंग करता नजर आए तो सतर्क हो जाएं. किसी भी अनधिकृत रिकॉर्डिंग की शिकायत तुरंत होटल प्रशासन को करें.

इस तरह की घटनाओं से यह साफ है कि पर्सनल मोमेंट्स को भी अब बहुत समझदारी से मैनेज करना जरूरी है. रोमांटिक पल बिताते समय भी सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है. अपने आस-पास की गतिविधियों, खिड़कियों, प्रकाश और होटल की सुरक्षा नीति को नजरअंदाज न करें. जयपुर में हुए इस कपल वीडियो कांड से हमें यह सीख मिलती है कि सिर्फ होटल बुक करना काफी नहीं है, वहां गोपनीयता और सुरक्षा का ध्यान रखना भी उतना ही ज़रूरी है. थोड़ी सी सतर्कता, जानकारी और समझदारी आपको शर्मिंदगी और मानसिक पीड़ा से बचा सकती है. निजी पलों को निजी बनाए रखने के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

अगर आप पार्टनर के साथ होटल में जाएं तो क्या ध्यान रखें? जानें 5 सेफ्टी टिप्स

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment