Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां हिंडन नदी के किनारे से गुजर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को अचानक दो हाथ बाहर निकलते नजर आए. आनन-फानन में दो जवानों ने छलांग लगाई, लेकिन एक जवान क…और पढ़ें

अचानक हिंडन नदी से बाहर निकले 2 हाथ, नजारा देख पुलिस जवान ने लगाई छलांग, डेढ़ घंटे बाद आ सके बाहर!

दो सिपाही महिला को बचाने कूदे.

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद की हिंडन नहर में अचानक एक महिला ने छलांग लगा दी.
  • डूबती हुई महिला के हाथ देख बचाने के लिए 2 सिपाही कूदे.
  • लेकिन, एक सिपाही खुद ही नदी में फंस गए.

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां हिंडन नदी की नहर से अचानक दो हाथ बाहर निकले. नजारा देखते ही पुलिस जवान ने हिम्मत दिखाई और खुद छलांग लगा दी. उन्हीं के पीछे एक और सिपाही ने नदी में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद महिला की जान बचाई गई, लेकिन दूसरा सिपाही खुद नदी में फंस गया. घटना के होते ही तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.

गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके के वैशाली इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब इलाके से गुजरने वाली हिंडन नहर में एक महिला ने छलांग लगा दी. मौके से गुजर रहे लोगों ने पास से जा रहे ट्रैफिक पुलिस के TSI और कांस्टेबल को इसकी सूचना दी. महिला को डूबता देख TSI और कांस्टेबल दोनों ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी.

बचाने कूदे सिपाही ही डूबने लगे

महिला को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और TSI भी सकुशल बाहर आ गए, लेकिन कांस्टेबल अंकित तोमर डूबने लगे. इसके बाद मौके पर गोताखोर बुलाए गए, पुलिस बल और अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कांस्टेबल अंकित तोमर को नहर से बाहर निकाला गया. हालांकि, उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

महिला ने बताई छलांग लगाने की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला का नाम आरती है. जो वैशाली सेक्टर-1 में रहती है. आरती का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं और उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हैं. इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. हालांकि, उसे सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन उसे बचाने गए कांस्टेबल अंकित तोमर की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

अचानक हिंडन नदी से बाहर निकले 2 हाथ, नजारा देख पुलिस जवान ने लगाई छलांग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment