Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अनन्या पांडे लिप फिलर के दावे के साथ चर्चा में हैं. उनकी तस्वीर वायरल होने पर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया. पहले भी अनन्या को स्टार किड होने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है.

‘अच्छे-भले चेहरे का नाश कर दिया…’, अनन्या पांडे ने करवाई लिप सर्जरी? तस्वीर वायरल होने के बाद हुईं ट्रोल

हाइलाइट्स

  • अनन्या पांडे की लिप फिलर तस्वीर वायरल
  • फैंस ने अनन्या को जमकर ट्रोल किया
  • पहले भी अनन्या को स्टार किड होने पर आलोचना मिली
चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने चेहरे के साथ कुछ ऐसा करवाया है कि वह चर्चा में आ गयी हैं. अनन्या ने 18 साल की उम्र में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ उनकी डेब्यू फिल्म बनी. अब अनन्या पांडे लिप फिलर के दावे के साथ चर्चा में आई हैं. अनन्या ने हाल में ही एक ऐसी फोटो पोस्ट की जिसमें उनके लिप्स फूले हुए नजर आए. बस इस तस्वीर को देखते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सब अपना रिएक्शन दिया.

2023 में ‘खो गए हम कहां’ में नजर आईं अनन्या पांडे के लिप फिलर से फैंस प्रभावित नहीं हुए. अनन्या पांडे की लिप फिलर की तस्वीर वायरल होने पर उन्हें ट्रोल किया गया. ये पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस को ट्रोल आर्मी ने निशाना बनाया हो. पहले भी अनन्या को अक्सर स्टार किड होने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है.

क्या अनन्या पांडे ने करवाए लिप फिलर

अनन्या पांडे की एक तस्वीर रेडिट पर वायरल हो गई, जिसमें वह लिप फिलर के साथ नजर आईं. इस तस्वीर में वह फैशनेबल सा टॉप पहने नजर आईं. जहां उन्होंने पाउट बनाया. सबका ध्यान एक्ट्रेस के लिप्स पर अटक गया. खैर अभी ये साफ नहीं है कि अनन्या ने लिप फिलर करवाए हैं या नहीं.

जमकर हो रहीं ट्रोल

नेटिजन्स जमकर अनन्या पांडे की तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘वह शर्मन जोशी और दिशा पटानी का मिश्रण लग रही थीं.’ एक यूजर ने कमेंट किया, “वह पहले से ही सुंदर और यंग दिख रही हैं..” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये क्या करवा लिया है.” एक रेडिटर ने यहां तक कहा, “सिर्फ होंठ ही नहीं, बल्कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने गाल से भी छेड़छाड़ करवाई है..”

कर दिया चेहरे के नाश…

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी रूड कमेंट्स भी किए. एक ने तो ये तक कह दिया कि अनन्या एलियन जैसी दिख रही हैं. वहीं कुछ ने कहा कि अनन्या मेरा तो दिमाग ही खराब हो गया. अच्छे भले मासूम चेहरे का नाश कर दिया.

जब सर्जरी पर खुलकर बोलीं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने बट सर्जरी के आरोपों पर खुलकर बात की थी. अक्सर उन्हें उनके फिगर के चलते ट्रोल किया गया था. तब उन्होंने लिली सिंह के पॉडकास्ट पर अनन्या ने कहा था कि लोग अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे और बॉडी-शेमिंग करते थे. उन्होंने कहा कि वह अब इन आलोचनाओं से कोई असर नहीं पड़ता है. अनन्या ने कहा था, ‘मुझे लोग बहुत शरीर को लेकर चिड़ाते थे. कुछ कहते थे कि चिकन लेग्स हैं. कुछ माचिस की तीली कहते थे. तो कोई फ्लैट स्क्रीन. कोई कहता था तुम्हारे ब्रेस्ट नहीं हैं.’

“मुझे लगता है कि आप कभी जीत नहीं सकते। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं 18 या 19 साल की थी और बहुत पतली थी। हर कोई मेरा मजाक उड़ाता था। वे कहते थे, ‘ओह, तुम्हारे चिकन लेग्स हैं। तुम माचिस की तीली जैसी दिखती हो। तुम फ्लैट-स्क्रीन टीवी जैसी हो। तुम्हारे पास ब्रेस्ट नहीं हैं। तुम्हारे पास बट नहीं है।’ तो यह पहले ऐसा था।”

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘अच्छे-भले चेहरे का नाश कर दिया…’, अनन्या पांडे ने करवाई लिप सर्जरी? तस्वीर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment