Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अनुराग कश्यप और संदीप रेड्डी वांगा की फोटो पर कमेंट करने के बाद वरुण ग्रोवर ने बताया कि उन्हें लगा अनुराग, संदीप रेड्डी वांगा के व्यवहार का बचाव कर रहे थे. वरुण कहते हैं कि फिल्म मेकिंग का बचाव करना अलग बात है,…और पढ़ें

अनुराग कश्यप पर वरुण ग्रोवर का तंज, संदीप वांगा को सपोर्ट करने पर लगाई थी क्लास, ‘फिल्म नहीं डायरेक्टर को…’

वरुण ग्रोवर ने अनुराग कश्यप पर चुप्पी तोड़ी.

नई दिल्ली. अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादित फिल्ममेकर हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्मों को जितना पसंद किया जाता है, उनके बयानों पर अक्सर उतना ही विवाद होता रहता है. कुछ समय पहले ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के मेकर ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फोटो शेयर कर ‘एनिमल’ पर हुए बवाल के बीच उनका सपोर्ट किया था जिसके बाद वरुण ग्रोवर और नीरज घायवान ने इसपर कमेंट कर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा था.

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान वरुण ग्रोवर ने अनुराग कश्यप और संदीप रेड्डी वांगा की फोटो पर किए अपने कमेंट पर बात करते हुए इसके पीछे की वजह बताई. स्क्रिप्ट राइटर और फिल्ममेकर वरुण ग्रोवर ने कहा, ‘अगर कोई फिल्म का बचाव करता है, चाहे वो कितनी भी विवादास्पद क्यों न हो, मैं उसकी राय का सम्मान करता हूं. लेकिन किसी इंसान का बचाव करना, खासकर जब उसकी पब्लिक इमेज ही खराब हो, ये थोड़ा अलग मामला है.’

उन्होंने आगे बताया कि उन्हें लगा अनुराग फिल्म ‘एनिमल’ की बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वो डायरेक्टर वांगा के व्यवहार और व्यक्तित्व का बचाव कर रहे थे. वरुण कहते हैं, ‘ मैं किसी इंसान के पक्ष या विरोध में नहीं होता, मैं विचारों के पक्ष या विरोध में होता हूं’. वरुण ने ये भी कहा कि वांगा का सोशल मीडिया पर रवैया कई बार विवादास्पद रहा है.

लेखक आगे कहते हैं, ‘उन्होंने कई बार दूसरों से बहुत ही बुरा और घमंडी तरीके से व्यवहार किया. यहां तक कि एक बार उन्होंने जावेद अख्तर साहब को भी कहा था कि उन्हें लिखना नहीं आता. ऐसे व्यक्ति के व्यवहार का समर्थन करना मुझे सही नहीं लगा.’

वरुण ग्रोवर ने आगे बताया कि जब उन्होंने अनुराग कश्यप और संदीप रेड्डी वांगा की फोटो के नीचे कमेंट किया, तो उसके आधे घंटे के अंदर ही अनुराग कश्यप ने उन्हें फोन किया. वो बताते हैं कि अनुराग कश्यप ने खुद उन्हें कॉल किया और पूछा कि क्या दिक्कत है. वो कहते हैं, ‘अनुराग की सबसे अच्छी बात ये है कि वो तुरंत बात करते हैं और चीज़ों को समझने की कोशिश करते हैं. उन्होंने मुझसे बात की, मेरी बात मानी और कहा – हां, तुम सही कह रहे हो’.

अनुराग कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए ‘मसान’ के स्क्रिप्ट राइटर कहते हैं कि गैंग्स ऑफ वासेपुर डायरेक्टर की सबसे अच्छी बात है कि वो खुले विचारों के हैं. वो किसी की बात सुनने और फिर सही लगे तो उसे मानने से इनकार नहीं करते हैं. वो कभी ऐसा नहीं सोचते हैं कि तुम मेरे को ऐसा नहीं कर सकते या फिर मैं तेरी बात क्यों सुनूं.

homeentertainment

अनुराग कश्यप पर वरुण ग्रोवर का तंज, वांगा को सपोर्ट करने पर लगाई थी क्लास

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment