Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फिल्मों में गानों का क्रेज आज से नहीं बल्कि कई दशकों से है. पहले भी हर फिल्म में कई गाने हुआ करते थे और आज भी होते हैं. अगर झरनों के गानों की बात हो तो आपको राम तेरी गंगा मैली हो गई कि मंदाकिनी याद आती होगी. ले…और पढ़ें

अनुराधा पौडवाल का वो रोमांटिक गाना, जहां हीरोइन ने झरने के नीचे लगाई थी आग, मंदाकिनी की भी निकली ‘गुरु’

हाइलाइट्स

  • मंदाकिनी के झरने वाले गाने को भला कोई कैसे भूल सकता है
  • बिल्कुल वैसे ही अंदाज में एक हीरोइन ने भी डांस किया था
  • चलिए बताते हैं कि आखिर ये हीरोइन कौन है
हिंदी सिनेमा में गानों का क्रेज सालों से रहा है. एक फिल्म में 5-6 या 7 गाने भी हो तो ये नॉर्मल है. गानों के जरिए फिल्म की कहानी आगे भी बढ़ती है तो कभी ये गाने मसाला भरने का काम करते हैं. जैसे आजकल आइटम सॉन्ग के जरिए बोल्ड गाने देखने को मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि पहले ऐसे गाने नहीं हुआ करते थे. बोल्ड गानों की भरमार सालों से चली आ रही है. जीनत अमान से लेकर मंदाकिनी जैसी हीरोइनें ऐसे सुपरहिट गाने दे चुकी हैं.

मगर बात हो झरने वाले गानों की तो सबसे पहले दिमाग में मंदाकिनी का राम तेरी गंगा मैली हो गई का गाना जहन में आता है. मगर एक गाना और है जिसमें मंदाकिनी से कई गुना ज्यादा बोल्ड अवतार हीरोइन ने दिखाया था. आपको हैरानी ये जानकर होगी कि इस गाने को फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल ने गाया था. ये एक रोमांटिक गीत है जिसके चलते हीरोइन खासा पॉपुलर हो गई थीं.
बोल्ड गाना

इस गाने का नाम है ‘कोयलिया गाती है’ जिसे मेकर्स ने कीर्ति सिंह पर फिल्माया है. कीर्ति झरने में खूब जलवा बिखरती हैं और इस गाने में आग लगा देती हैं. ये गाना जंगल लव से है. जिसे अनुराधा पौडवाल ने गाया तो म्यूजिक डायरेक्टर आनंद मिलिंद हैं.

‘कोयलिया गाती है’ में कीर्ति सिंह का बोल्ड अवातर
कीर्ति इस इस गाने में बोल्ड अवतार दिखाती हैं. व्हाइट कुर्ता पहने वह पानी में भीगी नजर आती हैं. उन्होंने पायलिया पहनी हुई है. उन्हें देखकर बीच बीच में मंदाकिनी की भी याद आती है. गाने का नजारा भी काफी सुंदर डायरेक्टर ने फिल्माया है. हालांकि बोल्डनेस में ये सभी हदें पार कर देता है.

कौन हैं कीर्ति सिंह
मंदाकिनी की तरह कमर मटकाने वाली कीर्ति सिंह ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें से जंगल लव सबसे ज्यादा चर्चा में रही. उन्होंने बागी सुल्ताना और डांसर जैसी फिल्मों में भी काम किया. कार्ति सिंह को फिल्मों में लाने वाली एक्ट्रेस विजया निर्मला थीं.

फिल्म के बारे में
कीर्ति सिंह की फिल्म जंगल लव की बात करें तो ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म थी जिसे टार्जन स्टोरी पर वी. मेनन ने बनाया था. फिल्म 12 जुलाई 1990 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सतीश शाह, गोगा कपूर, कजेंद्र चौहान, कीर्ति सिंह, रीता भादुड़ी, अरुणा ईरानी, डदिस्को शांति से लेकर महेश आनंद जैसे सितारे थे.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

अनुराधा पौडवाल का वो रोमांटिक गाना, जहां हीरोइन ने झरने के नीचे लगाई थी आग, मं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment