[ad_1]
Last Updated:
Amitabh Bachchan Spent Time With Son Abhishek: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो उनके लिए खास अनुभव है. अमिताभ ने ब्लॉग पर फोटो शेयर की. अमिताभ की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ और अभिष…और पढ़ें

अमिताभ बच्चन और अभिषेक साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @अमिताभ ब्लॉग)
हाइलाइट्स
- अमिताभ और अभिषेक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
- अमिताभ ने ब्लॉग पर पिता-पुत्र की फोटो शेयर की.
- अमिताभ की ‘कल्कि 2898 एडी’ और अभिषेक की ‘कालिधर लापता’ जल्द आएंगी.
मुंबई. अमिताभ बच्चन अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बिग बी ने कहा है कि अपने बेटे के साथ कुछ नया बनाना उनके लिए बहुत खास अनुभव है. यह उनके लिए सबसे बड़ी सीख और सबसे बड़ी खुशनसीबी है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक फोटो शेयर की, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी दिख रही है. इस फोटो में अभिषेक अपने पिता से कुछ कहते हुए दिख रहे हैं और वहीं अमिताभ ध्यान से उनकी बात सुनते हुए नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का ब्लॉग.
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में दिखेंगे. इसके अलावा उनके पास रिभु दासगुप्ता की ‘सेक्शन 84’ भी है. इसमें डायना पेंटी और निमरत कौर लीड रोल में हैं. वहीं अभिषेक की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘कालिधर लापता’ का ऐलान किया. इसकी कहानी जिंदगी में दूसरा मौका मिलने पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है.
अभिषेक बच्चन की ‘कालिधर लापता’ की कहानी
‘कालिधर लापता’ में अभिषेक के अलावा दैविक भागेला और जीशान अय्यूब भी अहम किरदार में होंगे. यह फिल्म भारत के गांवों की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म में अभिषेक बच्चन कालिधर नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ देने की सोच रहा है, तो वह घर छोड़कर भागने का फैसला करता है. यहां कहानी में एक बदलाव आता है जब उसकी मुलाकात बल्लू नाम के एक जिंदादिल आठ साल के अनाथ बच्चे से होती है. बल्लू की जिंदगी के प्रति उत्सुकता कालिधर को जीवन जीने की इच्छा को फिर से जगा देती है. दोनों अचानक एक रोड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं और इस दौरान वह अपनी पसंदीदा चीजें करते हैं. ‘कालिधर लापता’ 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम हो सकती है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link