Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Unforgettable Movie: अमिताभ बच्चन हर किरदार में आसानी से ढल जाते हैं. आज से लगभग 16 साल पहले उनकी एक फिल्म रिलीज हुई, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से अमिताभ फिल्म में छा गए थे…और पढ़ें

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसने जीते थे 18 अवॉर्ड, 36 साल छोटी हीरोइन ने निभाया था Big B की मां का रोल

<strong>नई दिल्ली.</strong> अमिताब बच्चन 82 साल की उम्र में भी कमाल की एक्टिंग करते हैं. आज भी वह अपनी दमदार अदाकारी से फैंस के होश उड़ देते हैं. आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसने रिलीज के बाद 18 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. उस मूवी का नाम है ‘पा’.

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

अमिताभ बच्चन की फिल्म पा साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसमें उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी काम किया था. मूवी में हीरोइन के रोल में विद्या बालन नजर आई थीं. दिलचस्प बात है कि पा मूवी में विद्या ने 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ को आर. बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट किया था. यह एक अनोखी, भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो एक असामान्य बीमारी और पिता-पुत्र के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

पा की कहानी एक 12 वर्षीय लड़के औरो (Auro) की है, जिसे प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ और लाइलाज बीमारी होती है. इस बीमारी की वजह से औरो तेजी से बूढ़ा होने लगता है और शारीरिक रूप से उम्रदराज दिखता है. लेकिन मानसिक रूप से वह एक सामान्य और बहुत होशियार बच्चा होता है. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

अमिताभ बच्चन ने औरो का चुनौतीपूर्ण और असाधारण भूमिका निभाई थी, क्योंकि इसमें उन्हें एक बच्चे के रूप में एक्टिंग करना था, जो एक उम्रदराज व्यक्ति जैसा दिखता है. उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से महफिल लूट ली थी. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

विद्या बालन ने औरो की मां का किरदार निभाया था, जो पेशे से डॉक्टर होती हैं. वह औरो को अकेली पालती है और उसके पिता की पहचान औरो से छुपा रखती है. इसमें विद्या बालन के अपोजिट अभिषेक बच्चन नजर आए थे और उन्होंने बिग बी के पिता का रोल निभाया था. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

वैसे अमिताभ बच्चन की पा बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट हुई थी, लेकिन कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. यह बिग बी के करियर की पॉपुलर फिल्मों में एक है. दिलचस्प बात है कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, paa movie, vidya balan, abhishek bachchan, paa awards, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन पा फिल्म, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन

इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी की फिल्म पा ने टोटल 18 अवॉर्ड जीते थे. इस मूवी को 10 में से 7.1 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

अमिताभ की वो फिल्म, जिसने जीते थे 18 अवॉर्ड, 36 साल छोटी हीरोइन बनी थी मां’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment