Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने दो मौके पर साथ में काम किया. मगर नमक हराम के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक दूसरे से चिड़ने लगे. अंत तक दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया.

अमिताभ से चिढ़ने लगे थे राजेश खन्ना, मरते दम तक नहीं किया साथ में काम, बच्चन भी नहीं चढ़े काका की दहलीज

हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार की बात करें तो वो हैं राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन. जिन्होंने अपने करियर में एक से एक रिकॉर्ड बनाए और अपनी एक्टिंग से ऐसी छाप छोड़ी कि कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाया. (फोटो: IMdb)

कुछ ऐसे मौके भी हुए जब दोनों ने साथ में काम किया. साल 1971 में आई ‘आनंद’ में राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन भी थे और दोनों की ये जोड़ी साल 1973 में नमक हराम में भी दिखी. (फोटो: IMdb)

मगर क्या आप जानते हैं जब राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर कड़वे बोल बोले थे. उन्होंने तो ‘नमक हराम’ की शूट के दौरान ये तक कह दिया था कि बिग बी डर्टी पॉलिटिक्स खेलते हैं. (फोटो: IMdb)

‘राजेश खन्ना: द अनटॉल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार’ किताब में इस बारे में जिक्र मिलता है. जब राइटर यासीर उस्मान बताते हैं कि काका को ऐसा लगता था कि अमिताभ बच्चन उन्हें पर्दे के पीछे से कमजोर कर रहे थे. (फोटो: IMdb)

काका को ऐसा तब लगा जब वह डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर रहे थे. राजेश खन्ना ने तब ऐसी आंशका जताई थी कि बच्चन डायरेक्टर के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसलिए तो उन्होंने फिल्म का ऑरिजनल क्लाइमैक्स चेंज कर दिया था. (फोटो: IMdb)

दोनों के बीच तनाव तब पैदा हुआ जब फिल्म के डेथ सीन को लेकर बात चीत चल रही थी. दरअसल आनंद फिल्म में जब राजेश खन्ना के किरदार की मौत हो जाती है तो हर किसी का दिल पसीज जाता है और वह काफी पॉपुलर होता है. (फोटो: IMdb)

ठीक वैसा ही वह नमक हराम फिल्म में भी चाहते थे. गुलजार ने इस किताब में खुलासा किया था कि राजेश खन्ना ने ऐसा करने के लिए ऋषिकेश मुखर्जी को मनाया और फिर उन्हें ऐन वक्त पर फिल्म के डेथ सीन को चेंज करना पड़ा था. (फोटो: IMdb)

गुलजार ने खुलासा किया, ‘हमें फिल्म का ऐंड बदलना पड़ा. क्योंकि ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना को डेथ सीन देने का वादा किया था. इस बदलाव ने अमिताभ बच्चन को चौंका दिया था क्योंकि उन्हें शूटिंग के दिन इस बड़े बदलाव के बारे में पता चला था.’ (फोटो: IMdb)

कहते हैं कि अमिताभ बच्चन इस सीन के बाद काफी दुखी हो गए थे. उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने उनके साथ विश्वासघात किया हो. इसी कारण वह फिल्म के राइटर गुलजार से कई दिनों तक नाराज रहे थे. (फोटो: IMdb)

राजेश खन्ना के सहयोगी रहे प्रशांत रॉय भी बताते हैं कि राजेश खन्ना के अंदर अमिताभ बच्चन को लेकर ये चीजें ऐसी बैठ गई थी कि लंबे वक्त तक चली रही थी पूरी शूटिंग के दौरान उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन गंदी राजनीति कर रहे हैं. उसके बाद तो ऋषिदा ने भी आना कम कर दिया और अमिताभ उसके बाद राजेश खन्ना के घर आशीर्वाद में कभी नहीं आए. (फोटो: IMdb)

ये तनाव इतना बढ़ गया था कि राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने फिर साथ में कभी काम नहीं किया. 2012 में 69 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए. (फोटो: IMdb)

homeentertainment

अमिताभ से चिढ़ने लगे थे राजेश खन्ना, मरते दम तक नहीं किया साथ में काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment