Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: एक बार फिर राम मंदिर परिसर को सुगंधित फूल और अद्भुत लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिसकी तैयारी भी राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू कर दी है. आइए बताते हैं आखिरकार ये तैयारियां क्यों हो रही हैं.

X

अयोध्या में क्या हो रहा? भगवान गणेश से लेकर मां जगदंबा तक… क्यों आ रहे राम मंदिर, जानिए वजह

राम मंदिर 

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर में 3-5 जून को प्राण प्रतिष्ठा होगी.
  • राम मंदिर परिसर को फूल और लाइटिंग से सजाया जाएगा.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रभु राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर नया अध्याय शुरू करने जा रही है. लंबे समय से चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद के बाद साल 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने अयोध्या की न सिर्फ तस्वीर बदली बल्कि तब से अयोध्या आए दिन नए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रही है. 22 जनवरी 2024 में राम मंदिर परिसर में प्रभु राम विराजमान हुए थे. वही नजारा साल 2025 में फिर एक बार देखने को मिलेगा, जब राम मंदिर परिसर में एक साथ सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 जून से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा. अयोध्या और काशी के लगभग 101 वैदिक विद्वान इस पूजा को संपन्न करेंगे.

एक बार फिर राम मंदिर परिसर को सुगंधित फूल और अद्भुत लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिसकी तैयारी भी राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू कर दी है. राम मंदिर के कोटे में निर्मित राम भक्त हनुमान का मंदिर, भगवान गणेश, भगवान सूर्य, माता जगदंबा, अन्नपूर्णा की प्रतिमाओं को वैदिक विधान के साथ प्रतिष्ठित किया जाएगा. इसके साथ ही भगवान शंकर की भी प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार को प्रतिष्ठित किया जाएगा. इन सभी मंदिरों की प्रतिमा भी राम मंदिर परिसर पहुंच चुकी है. अब राम दरबार समेत राम मंदिर में स्थित सभी मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है. युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है .

मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर में जितने भी मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा के पहले उन सभी विग्रहों को प्रभु राम का दर्शन भी कराया जाएगा. विधि विधान पूर्वक पालकी की यात्रा भी निकाली जाएगी. सभी की उत्सव प्रतिमाएं पालकी पर सवार होंगी. यह यात्रा राम मंदिर के सिंह द्वार से शुरू होकर पूरे परिसर में जाएगी. सभी मंदिरों में एक साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय है.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में 3 जून से लेकर 5 जून तक राम दरबार समेत अन्य मठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. राम मंदिर परिसर में सभी मूर्तियां लगभग पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा भागवत निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा के मुताबिक आगामी 2 महीने में राम भक्त प्रभु राम के मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

अयोध्या में क्या हो रहा? भगवान गणेश से लेकर मां जगदंबा तक…क्यों आ रहे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment