Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ayodhya Latest News: जैसे-जैसे देश दुनिया में एक बार फिर कोविड के केस बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन भी बढ़ रही है. इसी क्रम में अयोध्या में हाई अलर्ट किया गया है.

अयोध्या हुआ हाई अलर्ट! क्या वजह है कोविड? स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा फैसला, जान उड़ जाएंगे होश

अयोध्या के सीएमओ ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर के साथ एक बैठक की.

अयोध्या. देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. कोरोना को लेकर सीएमओ सुनील कुमार बनियान ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की  सभी सीएचसी पीएचसी अधीक्षकों को पत्र जारी किया जा रहा है कि वह सभी अलर्ट हो जाए सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

अयोध्या के सीएमओ ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर के साथ एक बैठक की. उस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं. सीएमओ के मुताबिक बैठक में कहा गया हॅई कि किसी भी डॉक्टर को छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में एक आइसोलेशन वार्ड बनाए.

दरअसल, पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर तहलका मचाना शुरू कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कई पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. जिसको लेकर अब मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि अयोध्या में देश-दुनिया से भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं. भक्तों को किसी प्रकार कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर अयोध्या में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है.

सीएमओ सुनील कुमार बनियान ने बताया कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बिना मेरे अनुमति के अवकाश नहीं दिया जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में एक आइसोलेशन वार्ड बनाएं जल्द ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल करेगा. रामलला का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को लेकर सीएमओ ने कहा कि वे सभी श्रद्धालु हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेंगे. अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से सैनिटाइजर मास्क अवेलेबल कराया जाएगा और उनको कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

authorimg

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

अयोध्या हुआ हाई अलर्ट! क्या वजह है कोविड? स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा फैसला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment