[ad_1]
अररिया. अररिया जिले में ठंड काफी बढ़ गई है. सर्दी के बढ़ते ही अररिया जिले में कंबल की मांग बढ़ गई है. तो आप अररिया जिले के बस स्टैंड और फारबिसगंज और रानीगंज बस स्टैंड के पास कंबल खरीद सकते हैं. कंबल के कारोबारी मोहम्मद समीर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि लगभग 5 साल से इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी पूर्णिया, अररिया और बिहार के जगहों पर मेरा काम चल रहा है उन्होंने बताया कि ठंड के सीजन में पानीपत से कंबल मंगवाते हैं और यहां इस कंबल को सेल करते हैं.
उन्होंने बताया कि सीजन में बढ़िया कमाई अर्जित करते हैं साथ ही कई युवाओं को रोजगार भी देते हैं. अररिया में ठंड शुरू होते ही गर्म कपड़ों का बाजार सज कर तैयार हो जाता है. कई राज्य के व्यापारी आकर यहां अपनी दुकान लगाते हैं. जहां से बड़े पैमाने पर लोग खरीदारी करते हैं.
अररिया के लोग इस प्रकार की मार्केट लगने का इंतजार करते हैं.
लोगों को इस बाजार के रहता है इंतजार
इस बाजार में काफी अच्छी क्वालिटी का गर्म कपड़ा सस्ते दाम पर मिल जाता है. यही वजह है कि अररिया के लोग गर्म कपड़ा खरीदने के लिए सीजन में बाजार लगने का इंतजार करते हैं. अब अररिया बाजार सज कर तैयार हो गया है. दुकानदार मोहम्मद समीर ने बताया कि अभी यहां कई प्रकार के कंबल मिल रहे हैं इस सीजन में 450 और 1150 से लेकर 2200-2400 सौ रुपए तक के कंबल अररिया जिले के मार्केट में मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि इसमें किलो के हिसाब से कंबल बेचते हैं 350 से लेकर 450 रुपए प्रति किलो कंबल बिक रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 15:07 IST
[ad_2]
Source link