Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agra News Today: आगरा के पिनाहट क्षेत्र के प्रजापुरा गांव में एक विशाल मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया. 1.5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने उसे सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ दिया. बरसात के मौसम में चंब…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • आगरा के प्रजापुरा गांव में एक विशाल मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया.
  • रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग ने उसे सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ दिया.
  • चंबल का जलस्तर बढ़ने से ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं.

आगरा: बारिश होने से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसी वजह से आगरा जिले के पिनाहट ब्लॉक स्थित गांव प्रजापुरा में मंगलवार सुबह अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, एक विशाल मगरमच्छ गांव के एक किसान के घर में घुस आया. मगरमच्छ को देख गांव वालों के होश उड़ गए और यह खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई.

घटना के वक्त किसान का परिवार घर में ही मौजूद था. जैसे ही उन्होंने घर के आंगन में मगरमच्छ देखा, शोर मचाया और देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा था तो कोई लकड़ी लेकर मगरमच्छ को भगाने की कोशिश कर रहा था. मगरमच्छ की लंबाई लगभग 6 फीट बताई जा रही है.

1.5 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन
गांव वालों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. करीब 20 मिनट बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मगरमच्छ को काबू में लाने में करीब 1.5 घंटे का समय लग गया. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा और उसे सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ दिया.

बरसात में अक्सर आ जाते हैं मगरमच्छ
ग्रामीणों का कहना है कि चंबल नदी इन दिनों उफान पर है. ऐसे में नदी से सटे गांवों में मगरमच्छ बहकर आ जाते हैं. खासकर बरसात के दिनों में मगरमच्छों का घरों, खेतों और रिहायशी इलाकों में आना कोई नई बात नहीं है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब भी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता है, ऐसे जीव अक्सर शिकार की तलाश में गांवों तक पहुंच जाते हैं.

कोई जनहानि नहीं हुई
सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. किसान का परिवार भी सुरक्षित है और किसी को किसी तरह की चोट नहीं लगी. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन की तेजी से हुई कार्रवाई की सराहना की.

homeuttar-pradesh

आगरा के एक घर में घुसा मगरमच्छ! मची अफरा-तफरी,1.5 घंटे तक चला रेस्क्यू

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment