Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

टीवी शो ‘घरवाली बाहरवाली’ से बड़ी पहचान पाने वाले एक्टर मुकुल देव के अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है.उनकी मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी आत्मा की शांति के लिए पोस्…और पढ़ें

‘आप रत्न थे भाई’… मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जाहिर किए जज्बात

नई दिल्ली. बॉलीवुड की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं हैं. महज 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इस कड़ी में अजय देवगन, सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, अरशद वारसी और सुष्मिता सेन समेत कई कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

फिल्म ‘मेरे दो अनमोल रतन’ में मुकुल देव के को-एक्टर अरशद वारसी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, मुकुल देव के बारे में सुनकर मेरा दिल टूट गया. मैं उन्हें बहुत पसंद करता था. वह मेरे दोस्त, को-स्टार, एक बहुत अच्छे और प्यारे इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

<br />वहीं एक्टर नील नितिन मुकेश ने एक्स हैंडल पर मुकुल देव की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर से वाकई दुखी हूं. एक दमदार कलाकार और एक प्यारा इंसान. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भगवान इस मुश्किल समय में आप सभी के साथ रहें, ओम शांति.

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर शोक प्रगट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, ‘मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है. मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनके अंदर गजब का जुनून था. बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए.

मुकुल देव के निधन पर सोनू सूद ने भी अपना दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘आरआईपी मुकुल भाई. आप एक रत्न थे, हमेशा आपकी याद आएगी. मजबूत बने रहिए राहुल देव भाई.

इतना ही नहीं उनकी डेब्यू फिल्म’दस्तक’ की को-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनकी फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस’.

Mukul Dev, Mukul Dev Death News, Mukul Dev Death Reason, Mukul Dev Age, Mukul Dev Family, why Mukul Dev admitted in ICU, मुकुल देव, मुकुल देव के निधन का कारण, कैसे हुई मुकुल देव का निधन, मुकुल देव का परिवार, राहुल देव का भाई

मुकुल के बड़े भाई व अभिनेता राहुल देव ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. राहुल देव ने लिखा, ‘हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया.

Son of Sardaar fame Actor Mukul Dev dies at 54 film fraternity pays tribute

<br />बता दें कि उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं. उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें मिस करेंगे.उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम 5 बजे होगा.

homeentertainment

‘आप रत्न थे भाई’… मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment