Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mango Calendar By State And Variety: गर्मी के मौसम में आम का इंतजार हर किसी को रहता है. ये न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि हर राज्य की अपनी खास किस्म होती है जो अलग-अलग महीनों में बाजार में आती है. आइए…और पढ़ें

आम का आ गया मौसम! जानें बाजार में कब आएगा आपका पसंदीदा दशहरी, लंगड़ा, चौसा! आखिर किन राज्‍यों से है इनका रिश्‍ता

उत्तर प्रदेश का दशहरी आम जून-जुलाई में खूब मिलता है. यह देश के सबसे लोकप्रिय आमों में गिना जाता है. Image: Canva

Which Mango Comes From Which State: गर्मी शुरू होते ही सबसे पहला ख्‍याल आता है- आम(Mango) का. चाहे दशहरी हो, लंगड़ा या चौसा, हर किसी का अपना फेवरेट आम इन दिनों याद आ रहा है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि कौन-सा आम कब और कहां से आता है? दरअसल, हर राज्‍य की अपनी खास किस्में होती हैं, कोई स्वाद में बेजोड़ है, तो कोई खुशबू से मन मोह लेता है. अगर आप भी आम के दीवाने हैं और चाहते हैं कि इस बार आपका फेवरेट आम हाथ से न निकल जाए, तो पहले ही जान लीजिए कि कौन-सा आम किस राज्‍य से आता है और किस महीने में बाजार में दिखाई देगा.

आम की प्रजातियां और उनके मिलने का महीना- 

अल्फांसो (हापुस)
महाराष्ट्र का यह शाही आम अप्रैल से जून तक बाजार में मिलता है. इसका स्वाद बेहद मीठा और खुशबू लाजवाब होती है.

तोतापुरी
कर्नाटक से आने वाला तोतापुरी आम जून से अगस्त तक मिलता है. इसका स्वाद हल्का खट्टा-मीठा होता है और इसे अक्सर आम पन्ना या चटनी में इस्तेमाल किया जाता है.

भागनपल्ली
आंध्र प्रदेश का फेमस भागनपल्ली आम अप्रैल से जून के बीच आता है. इसका आकार बड़ा और स्वाद रसीला होता है.

दशहरी
उत्तर प्रदेश का दशहरी आम जून-जुलाई में खूब मिलता है. यह देश के सबसे लोकप्रिय आमों में गिना जाता है.

हिमसागर
पश्चिम बंगाल का यह खास आम मई-जून में मिलता है. यह आम जल्दी खराब नहीं होता और इसका स्वाद बेहद मीठा होता है. बच्‍चे इसे काफी स्‍वाद लेकर खाते हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment