Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. हर्ष दुबे का जब इंडिया ए टीम में सेलेक्शन हुआ तो उन्हें कुछ समय के लिए यह सपना सा लगा. उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. लेकिन धीरे धीरे उन्हें अहसास हुआ कि वाकई अब वह इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ जाएंगे. 22 साल के हर्ष 2019 में आखिरी बार इंडिया के लिए अंडर 19 टीम के लिए खेले थे. लंबे समय बाद भारत के लिए खेलने को लेकर हर्ष काफी उत्सुक हैं.विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्ष लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं जिन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से काव्या मारन का दिल जीता. जिन्होंने 30 लाख अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में जोड़ा.इंडिया टीम इंगलैंड लॉयंस के खिलाफ 2 अनौपचारिक 4 दिवसीय मैच खेलेगी.

इंडिया ए टीम का कप्तान अनुभवी बैटर अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है. हर्ष दुबे (Harsh Dube) के लिए यह बड़ा मौका होगा. हर्ष ने हाल में आईपीएल में डेब्यू किया था. हर्ष अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष ने 2022 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वह रणजी में तीन सीजन खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया है.

RR vs PBKS: प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरेंगे पंजाब के ‘किंग्स’, वैभव सूर्यवंशी पर हर बार निर्भर नहीं रह सकते राजस्थान के ‘रॉयल्स’

फुटबॉल के मैदान पर ही नहीं, अमीरी में भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं अव्वल, 1 साल की कमाई उड़ा देगी आपकी होश

‘हर्ष दुबे के लिए 2024-24 रणजी सीजन शानदार रहा’
हर्ष दुबे के लिए 2024-24 रणजी सीजन शानदार रहा. उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हर्ष एक सीजन में सर्वाधिक 69 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. विदर्भ को खिताब दिलाने में हर्ष का अहम योगदान रहा. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. हर्ष 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

‘मुझे पहले तो यकीन ही नहीं हुआ’
आर स्मरण के रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम से जोड़ा. इसके लिए हैदराबाद ने 30 लाख का भुगतान किया. दुबे ने स्पोर्टस्टार से फोन पर बातचीत में कहा,’ईमानदारी से कहूं तो मुझे टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी. मुझे पहले तो यकीन ही नहीं हुआ. इसे समझने में थोड़ा समय लगा. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना शानदार अहसास है. 2019 में अंडर-19 टीम के लिए आखिरी बार खेलने के बाद अब मुझे एक और मौका मिलेगा. मैं इसके लिए उत्साहित हूं.’

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियां, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे. शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे).

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment