Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi News: देश की राजधानी दिल्‍ली में नशे के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो ड्रग पेडलर को दबोचा गया है.

इंतजार में बैठी थी दिल्‍ली पुलिस की टीम, शिकार आते ही मारा झपट्टा, खुला राज

दिल्‍ली पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली की उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस की नशा रोधी टीम और शालीमार बाग थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से कुल 1.17583 किलोग्राम गांजा और 54 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पिछले कई साल से नशे की तस्करी में लिप्त थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मांग के अनुसार गांजा और शराब की आपूर्ति करते थे. ये कार्रवाई दो अलग-अलग ऑपरेशन में हुई है.

पहला मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी से है. दरअसल, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है. इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मदन मोहन (नारकोटिक्स प्रभारी) और एसीपी ऑपरेशन्स रंजीत ढाका के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई राजेंद्र, एएसआई दिनेश, एएसआई चंदरपाल, एचसी स्वयं, एचसी तुषार और महिला एचसी अंजू शामिल थे. टीम ने एमसीडी फ्लैट्स के सामने स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड पर जाल बिछाया और एक संदिग्ध व्यक्ति अंसुद्दीन अली को दबोचा. व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस ने 19.83 ग्राम गांजा और 54 क्वार्टर शराब बरामद की.

शालीमार बाग में भी बड़ा एक्‍शन

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने 4 जुलाई को शालीमार बाग क्षेत्र में महिला नशा तस्कर की सूचना पर एक टीम गठित की. इस टीम ने धरना कैंप, हैदरपुर गांव में एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा. तलाशी में 1.156 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान आशा (22) के रूप में हुई. बता दें कि दिल्‍ली समेत पूरे देश में नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. दिल्‍ली पुलिस की यह कार्रवाई भी उसी के तहत की गई है.

ऐसे करते थे काम

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने नशे की तस्करी में शामिल होने की बात कबूली. उन्होंने बताया कि वे गांजा और शराब की खेप दिल्ली के विभिन्न इलाकों से इकट्ठा करते थे और अपने ग्राहकों तक पहुंचाते थे. पुलिस ने बताया कि आशा के खिलाफ पहले से एनडीपीसी और आबकारी अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज हैं. वहीं, अंसुद्दीन अली के खिलाफ 1 मामला आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homedelhi

इंतजार में बैठी थी दिल्‍ली पुलिस की टीम, शिकार आते ही मारा झपट्टा, खुला राज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment