[ad_1]
Last Updated:
Investment Tips : एम्फी ने हाल में जारी आंकड़ों में दिखाया कि निवेशकों का रुझान अब इक्विटी फंड की तरफ कम हो रहा है. कभी सबसे ज्यादा रिटर्न की वजह से सबका पसंदीदा रहा इक्विटी फंड अब निराशा का कारण बनता जा रहा …और पढ़ें

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने बाजार की अस्थिरता में भी अच्छा रिटर्न दिया है.
हाइलाइट्स
- निवेशक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
- निप्पॉन इंडिया के हाइब्रिड फंड ने सबसे अच्छा रिटर्न दिया है.
- हाइब्रिड फंड बाजार की अनिश्चितता में बेहतर विकल्प हैं.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में धीरे-धीरे सुधार के बावजूद इक्विटी बाजारों में हाल ही में आई अस्थिरता और सोने में रिकॉर्ड ऊंचाई के कारण निवेशक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी में तेज उछाल आया. इस कैटेगरी में 14,247.55 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि मार्च में 946.56 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी.
बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच हाइब्रिड फंड एक अच्छा निवेश विकल्प साबित होता है. इसका कारण यह है कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड इक्विटी, डेट, गोल्ड और रियल एस्टेट जैसे अन्य एसेट क्लास के संयोजन में निवेश करते हैं. इन एसेट के बीच निवेश हाइब्रिड फंड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होता है. चूंकि, हाइब्रिड फंड एक पोर्टफोलियो में दो या अधिक एसेट क्लास को मिलाते हैं, इसलिए वे बाजार में होने वाले सुधारों के प्रभाव को कम करते हुए विकास के अवसरों को भुनाने की कोशिश करते हैं.
किस हाइब्रिड फंड का बेहतर प्रदर्शन
हाइब्रिड फंड के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो निवेशकों की दिलचस्पी का कारण स्पष्ट है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के हाइब्रिड फंड रिटर्न देने में सबसे आगे हैं. इसके बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले तीन सालों में 13.55% रिटर्न दिया है, जबकि निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने इसी अवधि में 17.99% रिटर्न दिया है. यह फंड सोने और चांदी जैसी कमोडिटी में भी निवेश करता है. कोटक म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और एसबीआई म्यूचुअल फंड के हाइब्रिड फंड ने भी इसी अवधि में दस फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. चूंकि ये फंड भी सोने में निवेश करते हैं, इसलिए सोने की कीमतों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी ने हाइब्रिड म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन में भी मदद की है.
कैसे खुद को संभालते हैं हाइब्रिड फंड
हाइब्रिड फंड वैल्यूएशन और अन्य बाजार संकेतकों के आधार पर अपने इक्विटी और डेट एक्सपोजर को समायोजित करते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह गतिशील दृष्टिकोण नकारात्मक जोखिम को कम करने में मदद करता है. यही कारण है कि निवेशक हाइब्रिड फंड को प्राथमिकता देते हैं. हाइब्रिड फंड एक अच्छा निवेश विकल्प है, क्योंकि वे सभी श्रेणियों के निवेशकों के लिए ऑल-वेदर विकल्प के रूप में काम करते हैं.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
[ad_2]
Source link