[ad_1]
इडली के लिए नारियल चटनी बनाने की सामग्री
भुनी चना दाल– 2 बड़े चम्मच
हरी मिर्च – 1 से 2
अदरक- ½ इंच का टुकड़ा
नमक- स्वादानुसार
पानी-आवश्यकता अनुसार
तड़के के लिए सामग्री
तेल-1 छोटा चम्मच
राई-½ छोटा चम्मच
करी पत्ते-6-7
सूखी लाल मिर्च-1
हींग-एक चुटकी (ऑप्शनल)
सबसे पहले आप मिक्सी में नारियल, हरी मिर्च, अदरक, भुनी चना दाल, नमक और हल्का सा पानी डालकर बारीक पीस लें. चटनी बहुत पतली न बनाएं. कंसिस्टेंसी का ध्यान रखें. ऐसे में बहुत अधिक पानी न डालें. मनचाही गाढ़ी या पतली चटनी बना लें. इसे एक कटोरे में निकाल लें. अब आप इसमें तड़का लगाएं. तड़का लगाने से स्वाद और भी बेहतर हो जाता है. एक पैन गैस पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें. उसमें सरसों के दाने डालें. जब चटकने के बाद करी पत्ते, सूखी लाल मिर्च और हींग भी डाल दें. अब इस तड़के को चटनी में डालकर मिक्स कर दें. तैयार है इडली के लिए स्वादिष्ट नारियल की चटनी.
यह चटनी गर्मागर्म इडली, डोसा, वड़ा या उपमा के साथ परोसी जा सकती है. आप चाहें तो इसे 2-3 घंटे पहले बनाकर फ्रिज में भी रख सकते हैं.
[ad_2]
Source link