Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

इन 11 जांबाजों के बीच होगी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जंग, AUS-SA ने खोले पत्ते

ऑस्ट्रेलिया VS साउथ अफ्रीका WTC प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऐतिहासिक लॉर्ड्स में 11 जून से शुरू होने जा रहे खिताबी मुकाबले से साउथ अफ्रीकी टीम खुद के ऊपर लगे चोकर्स का ठप्पा हटाना चाहेगी.

ऐसी है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान तेंबा बावुमा संभालेंगे. प्लेइंग इलेवन में एडन मार्करम, रियान रेकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. कैमरून ग्रीन तीसरे नंबर पर आएंगे तो स्टीव स्मिथ चौथी पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे. ट्रेविस हेड, वेबस्टर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे तो एलेक्ट कैरी टीम के विकेटकीपर हैं. कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है.

चोकर्स का टैग हटाने का अच्छा मौका
दक्षिण अफ्रीका की टीम अहम मैचों में जीत के करीब पहुंच कर फिसलने के लिए जानी जाती है. टीम ने अब तक आईसीसी का सिर्फ एक टूर्नामेंट जीता है. टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और टीम तटस्थ स्थल पर खेले जाने वाले इस मैच के जरिये पिछली विफलताओं को भुलाना चाहेगी.

बड़े टूर्नामेंट की मास्टर है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है जिसने आईसीसी की चारों ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 विश्व कप और डब्ल्यूटीसी) जीती है. वैश्विक टूर्नामेंटों के फाइनल में उसे हराना और मुश्किल होता है. टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में 13 बार फाइनल में पहुंची है और इसमें से 10 बार खिताब जीतने में सफल रही है.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

इन 11 जांबाजों के बीच होगी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जंग, AUS-SA ने खोले पत्ते

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment