Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

इस पौधे की जड़ का चूर्ण, लेप 5 मिनट में बेअसर कर सकता है शरीर में सांप का जहर? इसकी सब्जी भी है बेहद हेल्दी, नाम जान होंगे हैरान

which plant neutralizes snake venom: सांप को देखते ही अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ये विषैला जानवर कब चुपके से आकर किसी को डस ले, पता नहीं चलता. बारिश हो या सर्दी का मौसम, अक्सर ये सही स्थान पर छिपने के लिए जगह की तलाश में रहते हैं. कोई जहरीला सांप काट ले तो फौरन इलाज न मिले तो मौत तय है. सांपों के काटने पर कई तरह के घरेलू इलाज भी मौजूद हैं. लेकिन, जरूरी नहीं कि ये सब काम के हों. ऐसे में जब भी सांप काटे तो आप फौरन हॉस्पिटल जाएं. वैसे, आयुर्वेद में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो काफी हद तक शरीर में सांप के जहर को तेजी से फैलने से रोकते हैं.

सर्दियों में ये गर्मी की तलाश में घरों में चुपचाप घुस सकते हैं. आए दिन गांव, कस्बों और शहरों में सांपों के नजर आने और लोगों को काटने की खबरें सुनने को मिल जाती हैं. अगर आपके घर में भी किसी को सांप काट ले तो पैनिक न हों. यदि आपके घर के आसपास कंटोला यानी ककोड़ा सब्जी (spiny gourd or spine gourd) का बेल (पौधा) है तो यह पीड़ित की जान बचा सकता है. यह एक ऐसा बेल है, जो आयुर्वेद में न सिर्फ जहरीले सांपों के जहर को उतारने में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि दूसरे अन्य जहरीले जीव-जन्तुओं के काटने पर भी जादू की तरह असर दिखाता है.

इस पौधे से सांप का जहर होगा बेअसर?
आयुर्वेद के अनुसार, यह भी दावा किया जाता है कि अगर समय रहते ककोड़ा का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो व्यक्ति को 5 मिनट के अंदर सांप के जहर से बचाया जा सकता है. इस सब्जी की जड़ से बना पाउडर जहर के असर को धीमा कर सकता है. इस पौधे और मनुष्यों के बीच परस्पर क्रिया पर किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि कांकरोल या ककोड़ा के जड़ से बनी हर्बल दवाओं का इस्तेमाल लंबे समय से एंटीवेनम की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है.

ककोड़ा (kakoda) का यह पौधा सांप के जहर को बेअसर करता है. इसे कंकारोल, कंटोला और कटराल के नामों से भी जाना जाता है. यह पौधा अधिकतर गर्म और नमी वाले स्थानों पर उगता है. आप भी कई बार ककोड़ा की सब्जी बनाकर खाए होंगे. यह बेहद ही पौष्टिक, फायदेमंद और स्वादिष्ट सब्जी भी होती है. शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि इस वनस्पति पौधे में अद्भुत औषधीय गुण मौजूद होते हैं.

कंटोला (spiny guard) या कंकरोल में अन्य सब्जियों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा प्रोटीन होता है. ऐसा कहा जाता है कि यह पौधा सांप ही नहीं, बल्कि हर तरह के जहर को खत्म करने की ताकत रखता है. दरअसल, ककोड़ा बेल की जड़ अपने प्राकृतिक गुणों से सांप के जहर को दूर कर देती है.

क्या सांप के जहर को उतारती है ककोड़ा की जड़?
सांप काट ले तो इसके लिए आप ककोड़ा की जड़ का तुरंत इस्तेमाल करें तो फायदा हो सकता है. इसके लिए ककोड़ा के जड़ को दो दिनों तक धूप में सुखाएं. फिर इस सूखी जड़ को पीसकर इसका पाउडर बना लें. किसी को कभी भी अचानक सांप काट ले तो इस चूर्ण को एक चम्मच दूध में मिलाकर पिलाएं. आयुर्वेद के अनुसार, लगभग 5 मिनट में जहर का असर बंद हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट की मानें तो सांप के काटने के तुरंत बाद कंकारोल पेड़ की ‘जड़ का लेप’ लगाने से भी जहर कम करने में मदद मिलती है. आप इस सब्जी के पेड़ की ताजी पत्तियों को पीस कर इसका रस भी पिला सकते हैं.

नोट: सांप एक जहरीला और खतरनाक जानवर है. यदि कोई जहरीला सांप डस ले और आपको पता है कि विषैले सांप ने काट लिया है तो घरेलू उपायों के भरोसे बिल्कुल ना रहें. तुरंत ही नजदीकी हॉस्पिटल में चिकित्सा के लिए ले जाएं. हां, जब तक इलाज के लिए डॉक्टर के पास न पहुंच जाएं, आप इन उपायों को आजमा सकते हैं, ताकि जहर का असर पूरे शरीर में न फैले. पूरी तरह से इन घरेलू नुस्खों पर निर्भर रहेंगे तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Home Remedies, Snake Venom, Tips and Tricks, Trending news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment