Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Stop Ageing Supplement: अगर आप ब्रायन जॉनसन की तरह उम्र घटाने वाले सप्लीमेंट लेते हैं तो इसे तत्काल बंद कर दीजिए क्योंकि अध्ययन में यह बात सामने आई है कि इससे कोई फायदा नहीं होता बल्कि नुकसान होता है.

उम्र घटाने के लिए ले रहे हैं एमिनो एसिड तो मत लीजिए, कोई काम का नहीं, रिसर्च में सामने आई हकीकत

एज रिवर्सल सप्लीमेंट.

हाइलाइट्स

  • टॉरिन सप्लीमेंट से उम्र घटाने में कोई मदद नहीं मिलती.
  • टॉरिन लेने से पेट की परेशानी और लिवर पर असर हो सकता है.
  • वैज्ञानिकों ने टॉरिन के उम्र घटाने के दावे को खारिज किया.

अमेरिकी कारोबारी ब्रायन जॉनसन सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें हमेशा जवान बने रहने का धुन सवार रहता है. वे अपने बेटे की उम्र का बनना चाहते हैं और इसके लिए महीने में लाखों डॉलर खर्च करते हैं. उनका दावा है कि उन्होंने अपनी उम्र को 20 साल छोटा कर लिया है. उनकी उम्र तो 47 साल की है लेकिन 27 साल के लगते हैं. ब्रायन जॉनसन कई सारी प्रक्रियाओं से गुजरते हैं और एमिनो एसिड का एक सप्लीमेंट टॉरिन लेते हैं. उनका दावा है कि टॉरिन उसकी उम्र को घटाने में मदद करता है. अब वैज्ञानिकों ने इससे पर्दा उठाया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्लीमेंट से उम्र घटाने में कोई मदद नहीं मिलती है.

हो जाएंगे कई बीमारियों के शिकार
डेली मेल की खबर के मुताबिक पिछले अध्ययनों में कहा गया था कि टॉरिन नामक एक आवश्यक अमीनो एसिड जो प्रतिरक्षा स्वास्थ्य और तंत्रिका तंत्र के कार्य को सहारा देता है वह उम्र को घटाने में मदद करता है. यह शरीर में कुदरती रूप से पाया जाता है. यह कई उच्च प्रोटीन खाद्य पदार्थों में पाया जाता है. इसे पेय पदार्थों में भी डाला जाता है ताकि मानसिक और शारीरिक प्रदर्शन को बेहतर किया जा सके.यह माना गया था कि इस सप्लीमेंट को लेने से कोशिकाओं में डीएनए की क्षति को रोका जा सकता है. अब नए अध्ययन के वैज्ञानिकों का दावा है कि टॉरिन वास्तव में उम्र को घटाने में कोई मदद नहीं करता. इसके बजाय यह उम्र को बढ़ा ही देता है. इसलिए यह अमीनो एसिड उम्र संबंधी बदलावों का अच्छा संकेतक नहीं है जैसा पहले सोचा गया था. टॉरिन सप्लीमेंट लेना किसी व्यक्ति की लंबी उम्र पर कोई असर नहीं डाल सकता. टॉरिन लेने से कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं. इससे पेट की परेशानी, गुर्दों पर तनाव और कुछ दुर्लभ मामलों में लिवप में दर्द या यहां तक कि ल्यूकीमिया भी हो सकती है.

टॉरिन एमिनो एसिड का काम
मानव शरीर टॉरिन का उपयोग कोशिकाओं की क्रियाओं के लिए करता है. जैसे कि एनर्जी प्रोडक्शन और शरीर में पित्त अम्ल को संसाधित करने का काम. यह एमीनो एसिड हृदय और मस्तिष्क में भी महत्वपूर्ण कार्य करता है और यह तंत्रिका वृद्धि में मदद करता है.वर्तमान में कोई ऐसी रिसर्च नहीं है जिसमें कहा जाए कि किसी व्यक्ति को कितनी मात्रा में टॉरिन का सेवन करना चाहिए या शरीर में इसकी कितनी मात्रा पर्याप्त मानी जाती है. हालांकि कम स्तरों को थायरॉइड और किडनी डिजीज से जोड़कर देखा गया है.यह दिल की विफलता से ग्रस्त लोगों को लाभ पहुंचा सकता है और उनके रोग को बिगड़ने से रोक सकता है क्योंकि यह ब्लड प्रेशर को कम करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जिसमें सूजन कम करने वाले गुण होते हैं.

अध्ययन में कोई सबूत नहीं
नए अध्ययन के निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के फिजियोलॉजी प्रोफेसर जोसेफ बाउर ने लाइव साइंस को बताया कि मुख्य संदेश यह है कि टॉरिन में गिरावट उम्र बढ़ने की कोई सार्वभौमिक विशेषता नहीं है.वैज्ञानिकों ने मनुष्यों और जानवरों दोनों से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया.शोध में शामिल लोगों में 20 से 100 वर्ष की आयु के 1000 व्यक्ति थे जिन्होंने दुनिया भर के कई अध्ययनों में भाग लिया था.जानवरों में टीम ने 3 से 32 वर्ष की आयु के रीसस मकाक बंदरों और 9 से 27 महीने की उम्र के चूहों के रक्त का विश्लेषण किया.शोधकर्ताओं को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि समय के साथ टॉरिन का स्तर वास्तव में बढ़ गया. इसलिए अध्ययन की सहलेखिका मारिया एमिलिया फर्नांडीज ने कहा कि जानवरों में टॉरिन का स्तर बढ़ने के बावजूद बायलॉजिकल उम्र में कमी का कोई संकेत नहीं दिखा. इसलिए यह एक अच्छा बायोमार्कर होने की संभावना नहीं रखता. वहीं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन एजिंग की ट्रांसलेशनल जेरोंटोलॉजी शाखा के प्रमुख राफेल डे काबो ने कहा कि यह अभी तक कोई भी चीज बायलॉजिकल उम्र घटाने का विश्वसनीय संकेतक नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें इसे एक संकेतक के रूप में उपयोग करने से पहले इसके बुनियादी तंत्रों की गहराई से जांच करनी होगी.

इसे भी पढ़ें-7 चीजों में दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम, खाने से हड्डियों में आएगी स्टील जैसी ताकत, मसल्स में बनेंगे बाइसेप्स

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

homelifestyle

उम्र घटाने के लिए ले रहे हैं एमिनो एसिड तो मत लीजिए, कोई काम का नहीं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment