Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 2024 में अनबन हो गई थी जब एबी ने एक ऐसी बात सार्वजनिक कर दी थी, जो भारतीय क्रिकेटर नहीं चाहते थे.

एबी डिविलियर्स की किस बात पर भड़के विराट कोहली, बातचीत तक हो गई थी बंद

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी मैदान के भीतर और बाहर अपनी जुगलबंदी के लिए जानी जाती है.

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड में कुछ जोड़ियां और बहुत मशहूर हैं. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ऐसी ही है जो मैदान के भीतर और बाहर अपनी जुगलबंदी के लिए जानी जाती है. हम सबने देखा कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता तो एबी डिविलियर्स कैसे कॉमेंट्री बॉक्स से दौड़े-दौड़े विराट कोहली की ओर गए. लेकिन यह सिर्फ एबी की बात नहीं थी. चंद सेकंड पहले ही विराट की आंखें आंसुओं में डूबी हुई थीं और ये नम आंखें भी एबी को ढूंढ़ रही थी. फिर कोहली ने एबी के साथ ट्रॉफी उठाकर जीत का जश्न मनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ महीने पहले ही विराट कोहली और एबी डिविलियर्स में इतनी अनबन हो गई थी कि दोनों की बातचीत तक बंद हो गई थी.

दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स ने इस अनबन का खुलासा किया है. उन्होंने साथ ही बताया कि अब दोनों के बीच सुलह हो गई है. डिविलियर्स ने अनबन की बात बताते हुए कहा कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई थी. इस कारण विराट कोहली उनसे नाराज थे.

किसी ने हैंगओवर में ठोका शतक, किसी ने लंच ब्रेक में लगाए पैग और बनाई सेंचुरी, 5 नशेड़ी क्रिकेटर…

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की अनबन का किस्सा 2024 का है. कोहली उन दिनों निजी कारणों का हवाला देकर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे थे. कई एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक कोहली के इस फैसले की आलोचना कर रहे थे. एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली से दोस्ती निभाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर उनका बचाव किया था. उन्होंने बताया था कि कोहली टीम इंडिया से इसलिए दूर हैं क्योंकि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.

एबी डिविलियर्स की विराट के बारे में यह सफाई ही उल्टी पड़ गई थी. दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं चाहते थे कि उनके दूसरे बच्चे के बारे में दुनिया को पहले से पता चले. कोहली और अनुष्का उन पलों को शांति से जीना चाहते थे लेकिन जब से यह खबर आई तब से मीडिया के लोग उनके पीछे पडे गए.

इस बीच, एबी डिविलियर्स को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया. उन्होंने कहा, ‘मुझसे एक बड़ी गलती हो गई थी. परिवार पहले आता है और फिर क्रिकेट. मैंने अपने चैनल पर एक भयानक गलती की. वह जानकारी गलत थी और सच नहीं थी.’ हालांकि, एबी का खुलासा सच साबित हुआ. अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी 2024 को अपने दूसरे बच्चे अकाय को जन्म दिया.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

एबी डिविलियर्स की किस बात पर भड़के विराट कोहली, बातचीत तक हो गई थी बंद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment