Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

एयरपोर्ट पर लैंड करते ही अफसरों ने कहा- बैग दिखाओ…चेन खोलते ही मचा हंगामा

मुंबई. देश के विभिन्‍न एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त रहती है. आतंकवाद और ड्रग स्‍मगलिंग जैसे मामलों पर नकेल कसने के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा के सख्‍त इंताजम रहते हैं. इसके बावजूद गैरकानूनी काम करने वाले लोग अपने मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कस्‍टम डिपार्टमेंट की टीम ने साढ़े पांच करोड़ रुपये मूल्‍य से भी ज्‍यादा का ड्रग जब्‍त किया है. कस्‍टम डिपार्टमेंट के साथ ही अन्‍य सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में हैं कि आखिरकार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग की खेप फ्लाइट के जरिये मुंबई तक कैसे लाया गया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये की नशे की खेप आने वाली है. इंटेलिजेंस इनपुट के बाद एजेंसियां चौकस हो गईं. कस्‍टम डिपार्टमेंट की टीम ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाल बिछा दी ताकि आरोपी को दबोचा जा सके. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तस्‍कर को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंगलवार को पकड़ा गया था. सटीक खुफिया जानकारी के चलते ही नशे की खेप के साथ ही आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली.

IGI एयरपोर्ट पर मिठी चीज के साथ किया लैंड, रैपर खोला तो हुआ बड़ा धमाका, फिर अफसरों का मन हो गया खट्टा

फूड पैकेट में करोड़ों का ड्रग
अधिकारियों ने बताया कि शख्‍स की फ्लाइट जैसे ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया टीम एक्टिव हो गई. यात्री जब चेक आउट कर रहा था तो अधिकारियों ने लगेज की जांच कराने को कहा. आरोपी के बैग को जब बारीकी से खंगाला गया तो अधिकारियों के होश उड़ गए. फूड पैकेट में ड्रग्‍स छुपाया गया था. कुल मिलाकर 5 करोड़ 56 लाख रुपये मूल्‍य का नशीला पदार्थ जब्‍त किया गया. आरोपी पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया है.

एयरपोर्ट पर हड़कंप
करोड़ों रुपये मूल्‍य का ड्रग मिलने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. कस्‍टम डिपार्टमेंट के अध‍िकररियों ने बताया कि जब्‍त ड्रग हाइड्रोपोनिक वीड (कैनिबस) था, जिसे सिर्फ पानी की मदद से पैदा किया जाता है. जिस तरीके से इसे उगाया जाता है, उसके तहत यह कोकीन की तरह का पदार्थ बन जाता है. जब्‍त ड्रग का वजन 5.56 किलोग्राम है. आरोपी के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Drug Smuggling, Mumbai airport, Mumbai News, National News

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment