[ad_1]
Last Updated:
आईपीएल 2025 में शनिवार को आरसीबी और केकेआर का मैच भले ही रद्द हो गया लेकिन इस दौरान विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी चरम पर दिखी. किंग कोहली के फैन शाम से ही स्टेडियम पहुंचने लगे और देर रात तक बारिश के बीच डट…और पढ़ें

विराट कोहली के फैन बारिश के बावजूद स्टेडियम में डटे रहे. (PTI/AP)
हाइलाइट्स
- 18 नंबर की जर्सी में डूबा चिन्नास्वामी स्टेडियम.
- तेज बारिश में भी डटे रहे विराट कोहली के FAN.
- बारिश में धुल गया आरसीबी और केकेआर का मैच.
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 में शनिवार को आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में विराट कोहली के फैंस की दीवानगी चरम पर रही. विराट कोहली टेस्ट से संन्यास के ऐलान के बाद पहला मैच खेलने वाले थे और उन्हें देखने के लिए शाम 4.30 बजे से ही फैंस स्टेडियम पहुंचने लगे. वह भी तब जब मैच में बारिश का अंदेशा था. अनुमान के मुताबिक बारिश के कारण मैच रद्द हो गया लेकिन विराट कोहली के फैंस तब तक स्टेडियम में डटे रहे जब तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं हो गया. एक तरफ बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी, दूसरी ओर विराट के फैंस भी पोस्टर लहराते मैदान पर डटे रहे.
विराट कोहली के कुछ फैंस ने एक पोस्टर हाथ में ले रखा था जिसमें लिखा था, ‘हम सभी आपसे प्यार करते हैं विराट कोहली. रेड बॉल क्रिकेट को फिर से रोमांचक बनाने के लिए धन्यवाद.’ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भले ही आईपीएल का मुकाबला था लेकिन विराट के फैंस टेस्ट मैच की जर्सी पहनकर आए थे. इस पर विराट कोहली का 18 नंबर दर्ज था. चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसे सफेद रंग का थिएटर बन गया था.
यह स्पष्ट था कि शनिवार का दिन विराट कोहली का था क्योंकि प्रशंसक स्टेडियम के बाहर सफेद कपड़े पहने हुए 4.30 बजे से ही लाइन में आ लगे थे. वे कोहली की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे. एक अधीर प्रशंसक ने पूछा, ‘सर, अवरु यवागा बरुथारे? (वह कब आएंगे?)’. यह विराट के प्रति प्यार और सम्मान था जो उन्होंने इस शहर में पिछले 18 साल में कमाया है.
Chinnaswamy thanked the King. 🐐#RCBvKKR #RCBvsKKR #KKRvsRCB#Chinnaswamy #chinnaswamystadium pic.twitter.com/7O5CgpKHRV
— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) May 17, 2025
[ad_2]
Source link