Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जावेद अख्तर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर तीखा बयान दिया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कट्टरपंथ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान- ‘तू काफिर है जहन्नुम में जाएगा…’

पाकिस्तान पर जावेद अख्तर का बेबाक बयान. (फोटो साभार: ANI)

हाइलाइट्स

  • जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को नरक से बदतर बताया.
  • कट्टरपंथ के खिलाफ जावेद अख्तर ने आवाज उठाई.
  • जावेद अख्तर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर बयान दिया.

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी थी. वे खुलकर इंसानियत के पक्ष में अपनी बात रखते हैं. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जावेद अख्तर ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘अगर मुझे पाकिस्तान या नरक में से कोई एक चुनने का मौका मिले, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा. मेरे ट्वीट को देखिए, इसमें बहुत सारी गालियां हैं, मुझे दोनों तरफ से गालियां आती है, बहुत से लोग मुझे प्रोत्साहित करते हैं और मेरी तारीफ करते हैं. लेकिन यह सच है कि दोनों तरफ के लोग मुझे गाली देते हैं. इधर का कट्टरपंथी भी गाली देता है और उधर का भी.’

जावेद अख्तर ने बयान में आगे कहा, ‘एक तरफ कहते हैं कि तुम काफिर हो और नरक में चले जाओ. दूसरी तरफ कहते हैं कि तुम जिहादी हो और पाकिस्तान चले जाओ. अगर मुझे नरक और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा.’ जावेद अख्तर इंसानियत की पैरवी करते हुए कट्टरपंथ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद रखते हैं. गीतकार के बयान पर कमेंट करके लोग तमाम तरह की बातें लिख रहे हैं, नफरत जाहिर कर रहे हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment