Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Summer Vacation: अगर आप इस गर्मी कुछ अलग और यादगार अनुभव चाहते हैं, तो उदयपुर आपके समर वेकेशन को खास बना सकता है.ठंडी झीलें, हरियाली, शाही महल और शानदार हॉस्पिटैलिटी—सब कुछ एक ही जगह पर मिलेगा, वो भी ऑफ-सीजन के…और पढ़ें

ऑफ-सीजन में उठाइए मज़ा, झीलों, महलों और ऑफर्स के साथ उदयपुर बना हॉट डेस्टिनेशन

अगर आप राजस्थान की तेज़ गर्मी से परेशान हैं और समर वेकेशन में किसी ठंडी और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो ‘कश्मीर ऑफ राजस्थान’ के नाम से मशहूर उदयपुर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अरावली की पहाड़ियों से घिरा यह शहर अपनी झीलों, हरियाली और ऐतिहासिक महलों की वजह से न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी खासा प्रसिद्ध है.

news 18

गर्मी के मौसम में भी उदयपुर का मौसम अपेक्षाकृत सुहाना रहता है. सुबह और शाम को यहां की ठंडी हवाएं सैलानियों को खास राहत देती हैं. झीलों के किनारे बैठकर सूरज की किरणों को पानी पर चमकते हुए देखना एक अलग ही आनंद देता है. यही कारण है कि हर साल गर्मियों में भी हजारों सैलानी यहां छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं.

उदयपुर

उदयपुर में घूमने के लिए कई आकर्षक स्थान मौजूद हैं, जिनमें फतेहसागर झील, पिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ (मानसून पैलेस), सहेलियों की बाड़ी और बगोर की हवेली प्रमुख हैं. इसके अलावा, आप स्थानीय हैंडीक्राफ्ट बाजार, राजस्थानी व्यंजन और लोक संगीत का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं.

उदयपुर

इस समय गर्मियों का ऑफ-सीजन होने के कारण उदयपुर के कई लक्जरी होटल्स और रिसॉर्ट्स पर्यटकों को भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. पांच सितारा होटल से लेकर बुटीक होटलों तक, कई जगहों पर 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. यह मौका उन पर्यटकों के लिए खास है जो कम बजट में लग्जरी हॉलीडे का मजा लेना चाहते हैं.

news 18

पर्यटन विभाग भी समर सीजन को देखते हुए सैलानियों के लिए विशेष पैकेज और स्थानीय टूर ऑपरेटर के माध्यम से गाइडेड टूर की व्यवस्था करवा रहा है.

news 18

अगर आप इस गर्मी कुछ अलग और यादगार अनुभव चाहते हैं, तो उदयपुर आपके समर वेकेशन को खास बना सकता है. ठंडी झीलें, हरियाली, शाही महल और शानदार हॉस्पिटैलिटी—सब कुछ एक ही जगह पर मिलेगा, वो भी ऑफ-सीजन के खास ऑफर्स के साथ.<br /><br />

homelifestyle

ऑफ-सीजन में उठाइए मज़ा, झीलों, महलों और ऑफर्स के साथ उदयपुर बना हॉट डेस्टिनेशन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment