[ad_1]
Last Updated:
Rewa News : रीवा में युवकों द्वारा नर कंकाल की खोपड़ी के साथ खिलवाड़ करने का वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. अब यह सवाल उठ रहा है…और पढ़ें
रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में कुछ युवकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक नर कंकाल की खोपड़ी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. युवकों ने नर कंकाल के साथ फोटो भी खिंचवाई है. जब वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल अपने कब्जे में लिया और फॉरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंकाल किसका है.
दरअसल, रीवा के बांस घाट मोहल्ले में नदी से जुड़े एक नाले में एक नर कंकाल की खोपड़ी मिली. कुछ युवकों ने इस खोपड़ी को देखकर शरारत शुरू कर दी. उन्होंने खोपड़ी को हाथ में लेकर तस्वीरें खिंचवाईं. कुछ युवक खोपड़ी के जबड़े और दांतों की जांच कर रहे थे. वे तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. एक युवक ने कहा, “इसके दांत मजबूत हैं, क्योंकि यह गुटखा नहीं खाता था.” दूसरा युवक खोपड़ी की आंखों का नाप ले रहा था.
पुलिस ने कब्जे में लिया कंकाल
थोड़ी देर बाद उन्हें कंकाल के और भी हिस्से दिखाई दिए. युवक बिना डरे उसे भी निकालने की सोचने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखकर पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
वीडियो बनाने वाले युवकों को खोज रही पुलिस
इस मामले में ASP विवेक कुमार लाल ने लोकल 18 को बताया कि, “हमें एक नर कंकाल की खोपड़ी मिली है. साथ ही उसके कुछ और अवशेष भी मिले हैं. अभी यह साफ नहीं है कि यह नर कंकाल किसका है. लेकिन शुरुआती जांच से लगता है कि यह किसी वयस्क व्यक्ति का कंकाल है. पूरी जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी”
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कंकाल कहां से आया और यह व्यक्ति कौन था. पुलिस उन युवकों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने कंकाल के साथ खिलवाड़ किया था. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
Rewa,Madhya Pradesh
January 13, 2025, 22:26 IST
[ad_2]
Source link