Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मिर्जापुर की झिंगुरा हवाईपट्टी की एकदम हालत खराब है. 240 एकड़ की यह ऐतिहासिक पट्टी अब सड़क और खेत में बदल गई है. जमीन पर कब्जा हो चुका है. पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट…

हाइलाइट्स

  • मिर्जापुर की झिंगुरा हवाईपट्टी की एकदम हालत खराब है.
  • 240 एकड़ की यह ऐतिहासिक पट्टी अब सड़क और खेत में बदल गई है.
  • जमीन पर कब्जा हो चुका है.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित झिंगुरा हवाईपट्टी बदहाल पड़ा हुआ है. यह हवाईपट्टी कभी इतिहास के पन्नों में दर्ज शान हुआ करती थी. इस जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे बड़े नेता के जहाज उतरे थे. अब यह बदहाली की तस्वीर बन चुका है. करीब 240 एकड़ में फैली यह हवाईपट्टी अब सड़क बन चुकी है और खेतों में तब्दील हो गई है.

स्थानीय लोगों ने हवाईपट्टी की जमीन पर कर लिया कब्जा
ग्रामीण बताते हैं कि कभी इस हवाईपट्टी पर महीनों तक जहाज खड़े रहते थे. हेलीकॉप्टर की आवाजें आम थीं. लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि वहां फसलें बोई जाती हैं और कटाई के बाद ट्रैक्टर दौड़ते हैं. कई लोगों ने हवाईपट्टी की जमीन पर कब्जा कर लिया है. स्थानीय प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, मगर नतीजा बेकार रहा.

इतिहास में दर्ज है यह जमीन
आजादी के बाद जब मिर्जापुर जिले में सोनभद्र और भदोही भी शामिल थे, तब 1958 में रिहंद बांध परियोजना शुरू हुई. इसी परियोजना के दौरान हिंडाल्को कंपनी ने यहां हवाई पट्टी की जरूरत बताई. साल 1962 में मिर्जापुर शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर झिंगुरा गांव में हवाईपट्टी का निर्माण हुआ. दो किलोमीटर लंबी यह हवाईपट्टी मुल्हवा से अकसौली तक फैली हुई है. बीच में झिंगुरा, हुरूआ समेत पांच गांव आते हैं.

ग्रामीणों की आंखों में आज भी बसी हैं यादें
गांव के बुजुर्ग शिवश्याम बिंद ने लोकल18 से बातचीत में बताया, “हमने अपनी आंखों से इंदिरा गांधी का जहाज यहां उतरते देखा है. वह समय कुछ और ही था. हवाईपट्टी इतनी साफ होती थी कि शीशे की तरह चमकती थी. आज उसका नाम लेने वाला भी कोई नहीं है.”

सुरक्षा थी चाक-चौबंद
एक अन्य ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि उस दौर में जब कोई बड़ा नेता आते थे, तो चारों तरफ बैरिकेडिंग होती थी. सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम होते थे कि एक गिट्टी भी हवाईपट्टी पर नजर नहीं आती थी. अब स्थिति ऐसी है कि वहां बच्चे खेलते हैं, जानवर चरते हैं और लोग खेती करते हैं.

homeuttar-pradesh

कभी थी वीआईपी लैंडिंग की जगह, अब बना खेत! इस हवाईपट्टी की हालत देख जाएंगे चौंक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment