Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना लंबे समय बाद पहुंची है. दो अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसको लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ डबल सेंचुरी जमाने वाले करुण नायर ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में रन मशीन बनकर उभरे साई सुदर्शन भी दावा ठोक रहे हैं.

20 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दौरा की शुरू करेगी. विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में जगह खाली है. इसके लिए करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टीम कॉम्बिनेशन पर माथा पच्ची करनी पड़ेगी.

8 साल बाद लौटे करुण नायर का जोरदार कमबैक

भारतीय टीम में 8 साल के बाद वापसी कर रहे करुण नायर की हर तरफ बात की जा रही है. घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद चयनकर्ताओं ने उनको इस दौरे पर मौका दिया है. इंडिया ए के प्रैक्टिस मैच में करुण ने डबल सेंचुरी ठोक डाली. इस बल्लेबाज के अनुभव और इंग्लैंड की परिस्थितियों से वाकिफ होने की वजह से मिडिल आर्डर में मौका दिया जा सकता है. कोच गौतम गंभीर ने भी करुण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की थी.

करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ठोका दोहरा शतक  (PTI)

अभिमन्यु ईश्वरन ने फिर किया निराश

लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद भी अभिमन्यु ईश्वरन अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं. टीम की कप्तानी करते हुए इंडिया ए के प्रैक्टिस मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. अभिमन्यू ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान 68 और 80 रन की पारी खेली. पहली पारी में दोनों मुकाबले में 8 और 11 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के आधार पर तो उनका प्लेइंग इलेवन में चुना जाना मुश्किल है.

“स्पेशल टैलेंट” साई सुदर्शन को मिलेगा मौका ?

भले ही साई सुदर्शन को टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं हो लेकिन जानकार इस युवा को “स्पेशल टैलेंट” बता रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी बेहतर तकनीक से चयनकर्ताओं को साई ने प्रभावित किया. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी उन्होंने संयम और तकनीक की वजह से वाह वाही लूटी. काउंटी क्रिकेट में खेल चुके साई ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसकी बदौलत वो डेब्यू कैप हासिल कर सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत टीम की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment