Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर दो बार मंजूर होने के बावजूद केंद्र की मंजूरी का इंतजार है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी से लोग परेशान हैं. 2025 की अंतिम तिमाही में चर्चा संभव.

X

करोड़ों का प्रोजेक्ट फिर भी सन्नाटा! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब दौड़ेगी मेट्रो?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सालों से अधूरा है मेट्रो का सपना

हाइलाइट्स

  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट अधर में लटका है.
  • डीपीआर को केंद्र की मंजूरी का इंतजार है.
  • 2025 की अंतिम तिमाही में चर्चा संभव.

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा मेट्रो के दो विस्तार प्रोजेक्ट तो उम्मीद की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो पहुंचाने की तैयारी अब भी अधर में लटकी है. सबसे खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक दो बार डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बन चुकी है और उसे मंजूरी भी मिल चुकी है. बावजूद इसके इस रूट पर मेट्रो चलाने की कवायद रुक गई है.

यह सिर्फ एक विकास परियोजना नहीं है, बल्कि लाखों लोगों की जरूरत और उम्मीद से जुड़ा मामला है. इसको लेकर स्थानीय सांसद और विधायक से लेकर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री तक को कई बार निवेदन किया गया है. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग इस मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन कार्रवाई के अभाव में अब उनकी उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव में परेशान हैं लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं. यहां लाखों लोग रहते हैं और हर दिन सफर करते हैं. लेकिन मेट्रो जैसे तेज़, सुरक्षित और आरामदायक साधन की कमी उन्हें मजबूरन निजी वाहनों पर निर्भर बना रही है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ जाती है.
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के पास भी इस बारे में कोई साफ जवाब नहीं है कि मेट्रो विस्तार की योजना आगे कब बढ़ेगी. हालांकि, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर चर्चा साल 2025 की अंतिम तिमाही में हो सकती है.

डीपीआर को लेकर क्या है अपडेट?
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो चलाने के लिए एनएमआरसी ने केंद्र सरकार को डीपीआर भेजी थी, लेकिन सरकार ने उसमें कुछ सुझाव देते हुए उसे रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद इसी साल जनवरी 2025 में एनएमआरसी ने संशोधित डीपीआर दोबारा भेजी है, जो अब मंजूरी का इंतजार कर रही है.

इसी बीच, नोएडा मेट्रो के दो अन्य प्रोजेक्ट – बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 और ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़की तक मेट्रो लाइन – की प्रेजेंटेशन के लिए नोएडा अथॉरिटी के CEO को बुलाया गया है. लेकिन इन बैठकों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो का जिक्र तक नहीं किया गया, जिससे यह साफ है कि इस रूट पर मेट्रो आने में अभी और देर हो सकती है.

मेट्रो आने से मिलेगी जाम से राहत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही दो बार मंजूरी दे चुकी है. दूसरी बार 5 फरवरी 2025 को हरी झंडी मिली थी. लेकिन अब यह केंद्र सरकार की स्वीकृति पर टिका है.
इस प्रोजेक्ट के तहत 17 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाने का प्लान है. इसके निर्माण में करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी. फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने की वजह से लोग पूरी तरह निजी वाहनों पर निर्भर हैं.

एक्वा लाइन का एक्सटेंशन है यह रूट
यह प्रस्तावित मेट्रो लाइन दरअसल एक्वा लाइन का ही एक्सटेंशन है. फिलहाल एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है. लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर मेट्रो चलाने की मांग पिछले 10 सालों से की जा रही है.
एनएमआरसी की संशोधित डीपीआर के मुताबिक इस रूट पर रोज़ाना करीब 1.25 लाख लोग मेट्रो का सफर करेंगे. यह आंकड़ा दिखाता है कि यहां मेट्रो चलाने की कितनी बड़ी जरूरत है. इसके बावजूद इस दिशा में ठोस कदम न उठाया जाना जनता के हितों के साथ समझौता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

करोड़ों का प्रोजेक्ट फिर भी सन्नाटा! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब दौड़ेगी मेट्रो?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment