[ad_1]
Last Updated:
Salman khan’s Black Buck Poaching Case: सलमान खान की हिरण शिकार मामले में मुश्किलें बढ़ीं, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की बरी होने के फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. सुनवाई 28 जुलाई …और पढ़ें

सलमान खान समेत सैफ, तब्बू और सोनाली की मुश्किलें बढ़ीं.
मुंबई. काल हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इतना ही नहीं, इस मामले से बरी हुए सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में काले हिरण के शिकार मामले में लीव-टू-अपील पर सुनवाई हुई. इसमें एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती दी है. जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत ने मामले को अन्य संबंधित केसों के साथ सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.
एडवोकेट महिपाल बिश्नोई ने बताया कि 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया गया था. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. वहीं, सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बेनिफिट ऑफ डाउट देते हुए बरी कर दिया था.
महिपाल बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की अपील पर ट्रांसफर पिटीशन की अनुमति और एक्टर सलमान खान की सजा से जुड़े मामले को भी शामिल किया जाएगा. मामले की सुनवाई 28 जुलाई को होगी, जिसमें सभी संबंधित केसों पर एक साथ सुनवाई होगी.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link