[ad_1]
Last Updated:
अक्सर लोग गाना सुनते हैं ताकि उनका मूड सही हो जाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा गाना है जिसे सुनने के बाद लोगों ने रियल लाइफ में सुसाइड किया है. हैरान हो गए ना? लेकिन ये कोई अफवाह नहीं, ये सच्चाई है..ऐसा स…और पढ़ें

अनलकी गाना ग्लूमी संडे…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
- ‘ग्लूमी संडे’ गाने से 100 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की.
- गाने के लेखक रेजसो सेरेसे ने भी 1968 में आत्महत्या की.
- 1941 में बैन, 2003 में चेतावनी के साथ गाना फिर से रिलीज हुआ.
मुंबई : संगीत हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. ये न केवल हमारे मूड को बेहतर करता है, बल्कि हमारे जीवन उतार-चढ़ाव में भी साथ देता है. चाहे खुशी का मौका हो या गम का, संगीत हर भावना को बयां करने का जरिया बनता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतिहास में एक ऐसा भी गाना रहा है जिसे सुनने के बाद कई लोगों ने आत्महत्या कर ली थी? ये कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि एक हकीकत है.
कब आया ये गाना?
पहली आत्महत्या
खुद सिंगर ने भी ली जान
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि खुद इस गाने के लेखक रेजसो सेरेसे ने भी 1968 में आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दो अन्य लोगों ने भी इसी गाने को सुनते हुए खुद को गोली मार ली थी. एक महिला ने इसे सुनने के बाद नदी में कूदकर जान दे दी.
आखिर क्यों था ये गाना इतना खतरनाक?
गाने में जिंदगी की निराशा, युद्ध, गरीबी और अकेलेपन की तस्वीर इतनी गहराई से खींची गई थी कि लोग खुद को इससे जोड़ने लगते थे और यही जुड़ाव उन्हें अंधेरे में ले गया.
[ad_2]
Source link