Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए देशभर में मशहूर हैं. अब उनका सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी पर फिर से वापस लौटने वाला है. नेटफ्लिक्स पर इसके तीसरे सीजन का प्रीमियर होगा. इस नए सीजन की शुरुआत 21 जून से होगी. कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

इस मजेदार कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और हमेशा हंसती रहने वाली अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी. यानी इस बार के सीजन में कई जाने-पहचाने चेहरे फिर से दिखेंगे. इस सीजन में नेटफ्लिक्स दुनियाभर के शो के सुपर फैंस को एक खास मौका दे रहा है. इस मौके के तहत फैंस शो के स्टेज पर आकर अपना हुनर दिखा सकते हैं.

नए सीजन को लेकर क्या बोले कपिल शर्मा?

न्यूज एजेंसी आईएनएएस के मुताबिक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, ‘नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के साथ वापस आना ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने परिवार के पास लौट आया हूं और इस बार हमारा परिवार और बड़ा हो रहा है.’

मजेदार होने वाला है शो का नया सीजन

कपिल शर्मा ने आगे कहा, ‘इस सीजन हमने कोशिश की है कि शो में करियर, जिंदगी, परिवार, प्यार जैसी अलग-अलग बातों को दिखाया जाए और इन सबको मजेदार तरीके यानी कॉमेडी के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाए. ताकि लोग हंसी के साथ-साथ जिंदगी की जरूरी बातों को भी समझें.

मुकुल देव की पहली फिल्म, Big B की कंपनी की वजह से कभी नहीं हो पाई रिलीज, जया बच्चन ने दिया था साइनिंग अमाउंट

शो में फैंस को मिलेगा खास मौका

उन्होंने कहा, ‘सीजन 3 में हमारे मजेदार बातों और शानदार मेहमानों के अलावा नेटफ्लिक्स और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की टीम कुछ नया और खास लेकर आ रही है. ऐसा कुछ जो पहले नहीं हुआ था. हमें जो इतना प्यार मिला है, उसके बदले में हम इस बार अपने सुपर फैंस को खास मौका दे रहे हैं. अब लाइमलाइट उन पर होगी, उनकी कहानियां, उनकी खास बातें और उनका हुनर, सबकुछ उन्हें स्टेज पर पेश करने का मौका दिया जाएगा.

पलक झपकने नहीं देगी थ्रिलर कहानी, पहले मिनट से शुरू होता है तगड़ा सस्पेंस, क्लाइमैक्स देख झन्ना जाएगा दिमाग

फैंस भी बनेंगे कॉमेडी शो का हिस्सा

इस आइडिया को लेकर कपिल शर्मा ने कहा, ‘इस बार हमने सोचा कि क्यों न अपने फैंस को भी शो का एक मजेदार हिस्सा बना दिया जाए? आखिर हमें अब 192 देशों में देखा जा चुका है. अब बारी है कि हम आपको अपने सुपर फैंस से मिलवाएं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment