[ad_1]
Last Updated:
Dhanush Film Kubera: साउथ स्टार धनुष कमाल के एक्टर हैं और वह हर किरदार को निभाते समय पूरी तरह डूब जाते हैं. धनुष ने खुलासा किया कि उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ ‘कुबेर’ के लिए कचरे के ढेर में 6-7 घंटे तक शूटिं…और पढ़ें

जून महीने में रिलीज होगी धनुष की फिल्म कुबेर.
हाइलाइट्स
- धनुष और रश्मिका ने कचरे के ढेर में 6-7 घंटे शूटिंग की.
- धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून, 2025 को रिलीज होगी.
- धनुष ने फिल्ममेकर्स को उनके करियर का क्रेडिट दिया.
नई दिल्ली. साउथ स्टार धनुष बहुत जल्द अपनी नई फिल्म कुबेर लेकर आ रहे हैं. अगले कुछ दिनों में यह मूवी थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच धनुष ने फिल्म ‘कुबेर’ की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के 1 सीन के लिए उन्हें और रश्मिका मंदाना को 6-7 घंटे तक कचरे के ढेर में शूटिंग करनी पड़ी.
शूटिंग के दौरान ताजा हुईं बचपन की यादें
धनुष ने आगे कहा, ‘आमतौर पर हम सब अपनी सुविधा और सुरक्षा के घेरे में रहते हैं. लेकिन, मैं साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं. आज भगवान की कृपा से यहां हूं. उस दुनिया को फिर से देखना मेरे लिए पुरानी यादों को ताजा करने जैसा था.’ धनुष ने यह भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास है, क्योंकि इसने उन्हें उनके बचपन की यादें ताजा कर दीं.
इस दिन रिलीज होगी धनुष की फिल्म ‘कुबेर’
बताते चलें कि ‘कुबेर’ फिल्म में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की तिकड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है. यह मूवी 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
[ad_2]
Source link