[ad_1]
Is Glutathione Really Works: सभी स्वस्थ और चमकदार स्किन पाना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने काले रंग को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और ऐसे में कई तरह के केमिकल ट्रिटमेंट के पीछे भागने लगते हैं. कई बार इसका गलत असर भी हो जाता है और कई तरह की स्किन समस्या पीछा करने लगती है. स्किन को गोरा और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग ग्लूटाथायोन का इंजेक्शन, लोशन या टैबलेट का सेवन करते हैं. क्या यह सचमुच फायदेमंद है? आइए जानते हैं इसक खबर में…
आजकल ग्लूटाथायोन का नाम अक्सर त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने वाले उपाय के तौर पर लिया जाता है. कई बॉलीवुड सितारों पर भी अफवाह है कि उन्होंने ग्लूटाथायोन इंजेक्शन लिया है, जिसमें काजोल, दीपिका सहित कई स्टार्स का नाम सामने आया है. काजोल ने तो इन अफवाहों को खारिज भी किया था और कहा थी कि वह अपने जीवन में पहली बार 10 साल तक धूप में रहकर काम की थीं, जिस वजह से उन्हें टैनिंग हो गई थी. बाद में वह धूप से बचने लगीं जिससे उनकी त्वचा ब्राइट हो गई थी. अब ग्लूटाथायोन की बात करें तो यह फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करता है. हालांकि, त्वचा को गोरा करने के इसके दावों को लेकर विशेषज्ञों की कई राय है. आइए जानते हैं…
ग्लूटाथायोन क्या है?
ग्लूटाथायोन एक पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. यह तीन अमीनो एसिड (ग्लाइसिन, सिस्टीन और ग्लूटामिक एसिड) से मिलकर बना है. यह कोशिकाओं को डिटॉक्स करता है और त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है.
कैसे काम करता है?
ग्लूटाथायोन टायरोसिनेस नामक एंजाइम को रोकता है, जो मेलनिन यानी त्वचा के रंग को डार्क करने वाला पिगमेंट के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होता है. इससे त्वचा हल्की और चमकदार दिख सकती है.
क्या कहती हैं रिसर्च?
कोरियन जर्नल ऑफ मेडिकल साइंस (2012) के एक स्टडी में पाया गया कि ग्लूटाथायोन का उपयोग करने वाले लोगों की त्वचा गोरी तो हुई थी, लेकिन इसका असर स्थायी नहीं था. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी (2017) द्वारा हुई स्टडी के मुताबिक, यह 30 लोगों पर किया गया, जिसमें पाया गया कि ग्लूटाथायोन की गोलियों से त्वचा के रंग में हल्का सुधार देखा गया. हालांकि, कुछ लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स जैसे पेट दर्द और रैशेज की शिकायत भी हुई.
ग्लूटाथायोन का सेवन कैसे कर सकते हैं?
आप इसका सेवन गोलियां और कैप्सूल के रूप में कर सकते हैं. यह ग्लूटाथायोन का सबसे आम रूप है. लेकिन लंबे समय तक उपयोग से लीवर पर दबाव पड़ सकता है. इसके अलावा आप इंजेक्शन का सहारा ले सकते हैं. त्वचा को गोरा करने के लिए ग्लूटाथायोन इंजेक्शन का उपयोग तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. माना जाता है कि बड़े-बड़े स्टार्स भी इसको लेते हैं, हालांकि, बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग खतरनाक हो सकता है. वहीं ग्लूटाथायोन आधारित उत्पाद सीधे त्वचा पर लगाए जाते हैं यानी आप लोशन और क्रीम लगा सकते हैं.
सावधानियां और साइड इफेक्ट्स
यह त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा करता है. वहीं अगर इसके साइड इफेक्ट्स की बात करें तो पेट में दर्द, सिरदर्द, त्वचा पर रैशेज और लंबे समय तक के उपयोग से लीवर और किडनी पर असर पड़ सकता है.
डर्मेटोलॉजिस्ट की राय
इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स (IADVL) के मुताबिक, ग्लूटाथायोन के प्रभाव और सुरक्षा को लेकर पर्याप्त शोध नहीं हैं. इसे केवल विशेषज्ञ की देखरेख में ही उपयोग करना चाहिए.
Tags: Beauty Tips, Beauty treatments, Health
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 17:14 IST
[ad_2]
Source link