Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कंघी ग्रूमिंग का बेहद जरूरी हिस्सा है. इससे ना केवल बाल संवारें जाते हैं बल्कि बालों की हाइजीन के लिए इसे रोज इस्तेमाल करना भी जरूरी है. किस तरह की कंघी बालों के लिए फायदेमंद है, आइए जानते हैं.

क्या बालों के हिसाब से चुननी चाहिए कंघी? प्लास्टिक, लकड़ी या मेटल कौन-सी हेयर कॉम्ब है फायदेमंद, आज ही दूर करें कंफ्यूजन

कंघी करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • कंघी किसी भी मटीरियल की बनी हो, उसका काम एक जैसा है.
  • मेटल की कंघी से हमेशा बचना चाहिए.
  • कंघी हमेशा चौड़े दांतों की होनी चाहिए.
Best comb for hair: एक अच्छा हेयरस्टाइल ना केवल पर्सनैलिटी की लुक बदल देता है बल्कि मूड को भी बूस्ट करता है. कंघी हर रोज नए-नए हेयरस्टाइल बनाने में आपकी मदद करती है. इससे बालों की सेहत भी दुरुस्त रहती है लेकिन आजकल बाजार में कई मटीरियल की कंघी बिकने लगी हैं. ऐसे में अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि प्लास्टिक की कंघी अच्छी है या लकड़ी या मेटल की कॉम्ब ठीक है. 

हर कंघी अलग है?
अधिकतर घरों में प्लास्टिक की कंघी इस्तेमाल की जाती है. यह सस्ती होती है और अलग-अलग डिजाइन-साइज में आसानी से मिल जाती है. प्लास्टिक होने से इसमें स्टैटिक चार्ज बनता है जिससे बाल फ्रीजी और उलझ सकते हैं. मेटल की कंघी टिकाऊ होती है लेकिन इसके नुकीले दांत अगर बार-बार स्कैल्प में लगें तो घाव हो सकता है. लकड़ी की कंघी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह बांस या नीम की लकड़ी की बनी होती है. इसमें स्टैटिक चार्ज नहीं होता इसलिए इससे बाल नहीं टूटते.

किस कंघी से बालों को संवारें
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कशिश कालरा कहते हैं कि आजकल जितनी की कंघी बाजार में बिक रही हैं, वह नीम, बैंबू की हो या प्लास्टिक, सब मार्केटिंग का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर कंटेंट के लिए कुछ खास तरह की कंघियों को बेस्ट बताया जाता है. जबकि कंघी किसी भी मटीरियल की बनी हो, उसका काम एक जैसा है. मेटल की कंघी से हमेशा बचना चाहिए. लेकिन कंघी खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह हमेशा चौड़े दांतों की होनी चाहिए. उसके दांत नुकीले नहीं होने चाहिए, इससे स्कैल्प में जख्म हो सकते हैं. कंघी को हर बार इस्तेमाल करने के बाद या हर 2 दिन में गर्म पानी और साबुन से धोना चाहिए. दिन में 2 बार से ज्यादा कंघी करने की जरूरत नहीं है. कंघी को हर 3 से 6 महीने के बाद बदल लेना चाहिए. 

कंघी करने से हेयर फॉल की समस्या नहीं होती (Image-Canva)

सही तरीके से करें कंघी
कंघी करना बेहद जरूरी है. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है जिससे बाल सफेद नहीं होते. डेड स्किन रिमूव होती है और डैंड्रफ की समस्या परेशान नहीं करती. कंघी करने का एक तरीका है, जिसे कई  लोग नहीं जानते. कंघी करने से पहले बालों को कई हिस्सों में बांट लें. कुछ लोग कंघी को जड़ों की तरफ से नीचे या नीचे से ऊपर की ओर लेकर जाते हैं. जबकि कंघी हमेशा बीच के बालों से नीचे की तरफ करनी चाहिए. इससे बाल टूटते नहीं हैं. कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. हल्के गीले बाल हो तो हेयर सीरम जरूर लगाएं और कंघी करने से पहले हाथों से बालों को सुलझाएं. 

दूसरे की कंघी इस्तेमाल ना करें
जिस तरह से रूमाल, टूथब्रश पर्सनल होता है, इसी तरह कंघी भी पर्सनल हाइजीन का टूल है. कई बार लोग अपने किसी परिवार के सदस्य या दोस्त की कंघी इस्तेमाल कर लेते हैं जो गलत है. दूसरे की कंघी इस्तेमाल करने से ड्रैंडफ या स्किन इंफेक्शन हो सकता है. अगर दूसरे की कंघी गंदी हो तो बालों की गंदगी और स्कैल्प का नैचुरल ऑयल उसमें चिपक जाता है जिससे दो मुंहे बाल बढ़ सकते हैं.

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

प्लास्टिक, मेटल या लकड़ी, किस तरह की कंघी होती है बालों के लिए बेस्ट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment