Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मेरठ : सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की 2024 की एक रिसर्च में यह सामने आया था कि कई युवा शादी का नाम सुनते ही दूर भाग जाते हैं. जब भी माता-पिता शादी की बात करते हैं, तो अधिकतर युवा इसे टाल देते हैं. उनका एक ही जवाब होता है ‘मुझे शादी नहीं करनी’. हालांकि, शादी न करना और शादी का डर दो अलग-अलग बातें हैं. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की तर्ज पर शादी को लेकर युवाओं के मन की स्थिति समझने के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च शुरू किया है. इसमें युवाओं के मन में शादी के प्रति रुचि, परिवार, शादी से पहले के रिश्ते सहित विभिन्न सवालों का विश्लेषण किया जाएगा.

यह रिसर्च सोनम रघुवंशी द्वारा अपने पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कराने के आरोप और मेरठ में मुस्कान द्वारा पति को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भर सीमेंट से पैक करने के आरोप को केंद्र में रखकर शुरू किया गया है. युवाओं से बात कर सर्वे का काम शुरू हो चुका है. गौरतलब है कि यह रिसर्च चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का मनोविज्ञान विभाग कर रहा है.

युवाओं से पूछे जाएंगे 20 प्रश्न
मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के सहयोग से प्रो. संजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों की टीम युवाओं से गूगल फॉर्म पर डाटा एकत्र कर रही है. रिसर्च में शादी से जुड़े 20 से अधिक प्रश्न हैं जिनका युवाओं को जवाब देना है. इस सर्वे में महिला-पुरुष दोनों को शामिल किया गया है. सर्वे में अविवाहित, विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, अलग रह रहे एवं रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए जवाब का विकल्प है. इस सर्वे में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके के लोगों को शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि इन पतियों की हत्या के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर सोनम एवं मुस्कान पर बनाए गए मीम्स की बाढ़ आ गई है. घटना के बाद सोनम-मुस्कान टॉप ट्रेंड में हैं और मीम्स में शादी पर तरह-तरह के व्यंग्य किए जा रहे हैं.

क्या है इस रिसर्च का मकसद?
प्रो. संजय कुमार के अनुसार, समाज में जो घटनाएं हो रही हैं, वे अपना प्रभाव डालती हैं. शादी का निर्णय भी इसमें एक है. रिसर्च का मकसद शादी को लेकर युवाओं के मन में जारी सोच का अध्ययन करना है. जुलाई के आखिर तक डाटा सामने आने की उम्मीद है. प्रो. कुमार ने बताया कि सोनम और मुस्कान की घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. इन घटनाओं पर शोध जरूरी है क्योंकि यह सिर्फ अपराध नहीं बल्कि गहरे मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं का भी संकेत हो सकते हैं.

रिसर्च के प्रमुख सवाल
● शादी को लेकर आपकी सोच क्या है?

● किस उम्र में आप शादी करने को तैयार हैं?

● विवाह के बारे में अपनी व्यक्तिगत मान्यताओं या मूल्यों से आप कितना दबाव महसूस करते हैं?

● क्या आपको लगता है कि शादी से पहले आपको एक गंभीर रिश्ते में होना चाहिए?

● क्या आपको लगता है कि आप भविष्य में शादी करेंगे?

● आपके अनुसार जीवन में विवाह कितना महत्वपूर्ण है?

● आप शादी क्यों करना चाहते हैं इसके मुख्य कारण क्या हैं?

● आप शादी करने में हिचकिचाहट या अनिच्छा के मुख्य कारण क्या हैं?

● विवाह के बारे में आपके परिवार के विचार आपके विचारों को कितना प्रभावित करते हैं?

● क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह करेंगे जिसके सांस्कृतिक या सामाजिक मूल्य आपके परिवार या समुदाय से भिन्न हो?

● क्या आप निकट भविष्य में शादी करने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार महसूस करते हैं?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment