Search for:

[ad_1]

Most Googled Recipes Worldwide In 2024: हर साल, जैसे ही दिसंबर आता है, Google Trends अपनी ‘Year in Search‘ रिपोर्ट जारी करता है. इस बार भी गूगल ने अपनी ये ल‍िस्‍ट जारी की है, ज‍िसमें सबसे ज्‍यादा एक ऐसी चीज सर्च की गई है, ज‍िसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. ये चीज है पोर्न स्‍टार मार्ट‍िनी (Porn Star Martini). year in Search ल‍िस्‍ट में कई तरह की ल‍िस्‍ट के साथ गूगल एक ऐसी भी ल‍िस्‍ट निकालता है, ज‍िसमें सबसे ज्‍यादा सर्च की गई फूड रेस‍िपीज के बारे में बताता है. गूगल ट्रेंड्स की ये लि‍स्‍ट बताती है कि दुन‍ियाभर में लोग खाने की क‍िन चीजों के बारे में जानना चाह रहे हैं. साल 2024 की बात करें तो इस साल भारतीयों ने सबसे ज्‍यादा ढूंढा है Porn Star Martini को. क्‍या आप भी सोच रहे हैं कि आखिर ये क्‍या है?

गूगल की इस ग्‍लोबल ल‍िस्‍ट में सबसे टॉप पर रही है प्रसिद्ध चॉकलेट कुकीज, जो पेरिस के ओलंपिक व‍िलेज में वायरल हुई थीं. वहीं चौथे नंबर पर एक ऐसी इंडि‍यन ड‍िश है, जो लगभग हर भारतीय घर का ह‍िस्‍सा होती है. ये ड‍िश है आम का अचार. यूं तो ये भारतीय थाली की पहचान है, लेकिन इस आम की अचार का स्‍वाद ऐश‍िया से बाहर भी लोगों को खूब भा रहा है. इस ल‍िस्‍ट में एक कनाडाई ब्लॉगर का वायरल ककड़ी का सलाद, टिक टोक की पसंदीदा चिया सीड वाटर और घनी बीन्स का सलाद भी शामिल है.

क्‍या है ये Porn Star Martini? सब कुछ छोड़, इसे ही Google करते रहे लोग, सच जान घूम जाएगा द‍िमाग

आम का अचार और पोर्न स्‍टार मार्ट‍िनी को भारत में खूब सर्च क‍िया गया है.

वहीं इंड‍ियन ल‍िस्‍ट की बात करें तो Porn Star Martini ने इस ल‍िस्‍ट में टॉप क‍िया है. हर कोई इस डिश के बारे में जानना चाहता है. पर आप इसका नाम सुनकर धोखा न खाएं. दरअसल में ये एक कॉकटेल है, जिसमें पैशन फ्रूट, वनीला और स्पार्कलिंग वाइन का मिश्रण है. ये इस साल मॉर्डन पार्टीज की पसंदीदा ड्र‍िंक बन गई थी. वहीं आम के अचार के अलावा श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी में बनने वाली धनिया की पंजीरी और चरणामृत भी इस ल‍िस्‍ट में शामिल है. आइए जानते हैं 2024 में भारत में सर्च की गई अन्य रेसिपिज कौनसी हैं.

2024 में भारत में गूगल पर सर्च की गई टॉप 10 रेसिपी

1. Porn Star Martini: पैशन फ्रूट, वनीला और स्पार्कलिंग वाइन का मिश्रण, यह कॉकटेल पार्टी का अहम हिस्सा बन गया.

2. आम का अचार: एक प्रिय भारतीय क्लासिक, यह तीखा व्यंजन न केवल स्थानीय रूप से बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चर्चित हुआ.

3. धनिया पंजीरी: एक पारंपरिक त्योहारी व्यंजन, विशेष रूप से जन्माष्टमी के दौरान, जो हिंदू पुरानी कथाओं में समाहित है।

4. उगादी पछड़ी: एक अनोखा तेलुगू नववर्ष का व्यंजन, जिसमें नीम के फूल, गुड़ और कच्चे आम जैसे छह स्वादों का संतुलन होता है.

5. चरणामृत: दूध, दही, शहद, तुलसी और पवित्र जल का एक पवित्र मिश्रण, जो गुरु पूर्णिमा और जन्माष्टमी के उत्सवों का अहम हिस्सा है.

6. एमा डत्सी: भूटान का तीखा मिर्च और पनीर का सूप, जो दीपिका पादुकोण द्वारा प्रचारित होने के बाद वायरल हो गया.

7. फ्लैट व्हाइट: एक क्रीमी एस्प्रेसो-आधारित कॉफी ड्रिंक, जिसे गूगल डूडल के जरिए लोकप्रियता मिली.

8. कांजी: एक तीव्र उत्तर भारतीय किण्वित पेय, जो गाजर, चुकंदर और सरसों के बीज से बनाया जाता है.

9. शंकरपाली: एक मीठी, हीरे के आकार की बिस्किट, जो दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान खाई जाती है.

10. चम्मंथी पोदी: केरल का एक सूखा नारियल चटनी, जिसमें इमली, अदरक और मसाले होते हैं.

Tags: Food, Food Recipe

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment