[ad_1]
Last Updated:
शाहरुख खान रोमांस में इतने अच्छे हैं कि वे एक पिलर के साथ भी रोमांस कर सकते हैं, ऐसा कहना है सुष्मिता सेन का जो खुद भी अभिनेता संग रोमांस का तड़का लगा चुकी हैं.

हाइलाइट्स
- ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख संग सुष्मिता ने किया काम
- दोनों ने सिल्वर स्क्रीन पर साथ किया था रोमांस
- अभिनेत्री ने उस पल को सबसे बेहतरीन मोमेंट्स में शामिल किया है
नई दिल्लीः शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं और दुनिया भर में कई प्रशंसकों के दिलों की धड़कन भी हैं. उनसे मिलने वाले लोग अक्सर उनके सौम्य स्वभाव के बारे में बात करते हैं. उनके को-स्टार भी उनके व्यक्तिगत आकर्षण और ऑन-स्क्रीन करिश्मे की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाते, जिसने उन्हें ‘रोमांस के राजा’ का खिताब दिलाया. कई अभिनेत्रियों की तरह, सुष्मिता सेन को भी खान का ऑन-स्क्रीन जादू देखने को मिला, जब उन्होंने फिल्म ‘मैं हूं ना’ में साथ काम किया.
सेट पर साथ बिताए अपने समय के बारे में बताते हुए, उन्होंने एक बार साझा किया कि उनके साथ शूटिंग करना कितना मैजिक था और मजाक में कहा कि शाहरुख रोमांस में इतने अच्छे हैं कि वे पिलर से भी रोमांस कर सकते हैं और इसे विश्वसनीय बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘SRK ने एक बार कहा था कि वे खंभे से भी रोमांस कर सकते हैं और यह सच है. अभिनेत्री ने कहा कि मैं हूं ना में कुछ सबसे मैजिक मोमेंट्स स्क्रिप्टेड नहीं थे, SRK ने उन्हें जीवंत कर दिया.’
बादशाह की फैन हैं सुष्मिता सेन
बॉलीवुड हंगामा के साथ 2020 के एक साक्षात्कार में, सुष्मिता ने ‘मैं हूं ना’ के सेट पर अपने समय को याद किया. उन्होंने बताया कि शाहरुख न सिर्फ एक बेहतरीन को-स्टार हैं, बल्कि एक सच्चे ख्याल रखने वाले व्यक्ति भी हैं. उन्होंने हमेशा सुनिश्चित किया कि उनकी फीमेल को-स्टार सहज महसूस करें और उनका ख्याल रखा जाए. उनके सम्मानजनक और विचारशील स्वभाव ने एक गर्मजोशी भरा और दोस्ताना माहौल बनाया, जिससे शूटिंग में शामिल सभी लोगों के लिए यह जादुई अनुभव बन गया. सुष्मिता ने कहा, ‘वो मेरे सबसे पसंदीदा को-स्टार्स में से एक हैं, मैं भी शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.’
बेटी संग स्क्रिन शेयर करने को तैयार किंग खान
काम के मोर्चे पर बात करें तो सुपरस्टार शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभय वर्मा और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘किंग’ 2026 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर और दिसंबर के बीच सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
[ad_2]
Source link