Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Khatu Shyam Ji Temple Abduction : भोपाल के ऐशबाग इलाके में रहने वाले तीन साल के रक्षम जाटव का राजस्‍थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर परिसर से अपहरण हुआ है और अब माता-पिता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद …और पढ़ें

खाटू श्याम जी मंदिर से मासूम के अपहरण केस में कोई सुराग नहीं, माता-पिता ने CM से लगाई गुहार

रक्षम का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.

हाइलाइट्स

  • रक्षम जाटव का खाटू श्याम जी मंदिर से अपहरण
  • माता-पिता ने सीएम से मदद की गुहार लगाई
  • पुलिस जांच जारी, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला

भोपाल.  ऐशबाग इलाके के नवीन नगर में रहने वाले तीन साल के मासूम रक्षम जाटव का राजस्थान के खाटू श्याम जी मंदिर परिसर से हुए अपहरण ने माता-पिता और पूरे शहर को झकझोर दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से रक्षम के माता ललिता जाटव और पिता अजय कुमार जाटव, ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है और एक मार्मिक वीडियो जारी कर अपने इकलौते बेटे को सकुशल वापस लौटाने की अपील की है. यह घटना 6 जून को राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर परिसर में हुई, जिसने भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपने बच्चों के साथ जाने वाले माता-पिता के लिए एक गंभीर चेतावनी खड़ी कर दी है.

पिता अजय कुमार जाटव ने बताया कि उनकी पत्नी ललिता जाटव और मां खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई हुई थीं. मंदिर परिसर में उनकी पत्नी वीडियो बना रही थीं, और उसी दौरान उनकी आंखों के सामने उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. रक्षम की मां ललिता जाटव ने बताया कि जयपुर स्टेशन पर उन्हें एक युवक मिला, जिसने खुद को सह-यात्री बताया और खाटू श्याम जी के दर्शन में मदद करने की पेशकश की. भोली मां और दादी उसकी बातों में आ गईं. मंदिर परिसर पहुंचकर उस युवक ने विश्वास दिलाया कि वह बच्चे को अपने पास रख लेता है ताकि भीड़ में वह गुम न हो, और दोनों महिलाएं आराम से दर्शन कर सकें. ललिता जाटव ने रोते-बिलखते हुए बताया कि जब वे दर्शन करके लौटीं, तो न तो रक्षम वहां था और न ही वह युवक. मां को लगा कि वह कुछ देर में लौटेगा, लेकिन वह कभी नहीं लौटा.

तीन बहनों का इकलौता भाई रक्षम, बड़ी मन्‍नतों के बाद घर में आई थी खुशी
यह घटना तब और भी भावनात्मक हो जाती है जब यह पता चलता है कि रक्षम तीन बहनों का इकलौता भाई है और उसका जन्म बड़ी मन्नतों के बाद हुआ था. अजय कुमार जाटव ने पुलिस को सूचित किया है और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. सीकर पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक बच्चे को पास की एक दुकान पर ले गया, जहां उसने रक्षम को फ्रूटी पिलाई. फुटेज से यह भी सामने आया है कि आरोपी कुछ समय तक थाने के आसपास भी घूमता रहा, लेकिन उसके बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया.

सीएम मोहन यादव से मांगी सहायता, बच्‍चे का कोई सुराग नहीं
इस घटना ने पूरे परिवार और मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है. बच्चे की मां ललिता जाटव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपने इकलौते बेटे को ढूंढने में मदद की अपील करते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार से भी सहायता मांगी है. अपहरण के बाद से अब तक बच्चे का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार की चिंताएं और बढ़ गई हैं. पुलिस अब मंदिर परिसर, स्टेशन और आस-पास के इलाकों की गहनता से छानबीन कर रही है. हालांकि, अब तक आरोपी युवक की पहचान या उसकी वर्तमान लोकेशन का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. सीकर पुलिस बच्चे की तलाश में सक्रिय रूप से काम कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मासूम को उसके परिवार से मिलाया जा सकेगा. पूरे मोहल्ले में बच्चे के सुरक्षित मिलने के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है.

homemadhya-pradesh

खाटू श्यामजी मंदिर से मासूम के अपहरण में कोई सुराग नहीं, CM से जांच की गुहार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment