Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Movie 5th September Trailer: संजय मिश्रा स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा ‘5 सितंबर’ (5th September) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म गुरु-शिष्य के रिश्ते को समर्पित है. फिल्म का ट्रेलर हमें याद दिलाता है कि सही गाइड…और पढ़ें

खेल नहीं जिंदगी का सबक है ‘5 सितंबर’, गुरु-शिष्य के रिश्ते की खूबसूरत कहानी, ट्रेलर ने बढ़ाया रोमांच

फिल्म ‘5 सितंबर’ 18 जुलाई को रिलीज होगी.

हाइलाइट्स

  • अनुराधा पुनीर मल्ला ने ‘5 सितंबर’ को डायरेक्ट किया है.
  • फिल्म में संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला भी अहम रोल में हैं.
  • फिल्म ‘5 सितंबर’ 18 जुलाई को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: फिल्म ‘5 सितंबर’ (5th September) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह एक दिल छू लेने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो न केवल खेल की भावना बल्कि जीवन बदलने वाले मेंटर्स की अहमियत को भी दर्शाती है. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में ‘फर्स्ट फिल्म स्टुडियो’ के बैनर तले रिलीज होगी.

ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल क्लासरूम सीन से होती है, जिसमें अधूरे सपनों, पछतावों और एक गुरु और शिष्य के बीच के अनकहे रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया है. जल्द ही कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचती है जहां एक सच्चा गाइड, एक टूट चुके इंसान को फिर से जीने की राह दिखाता है. फिल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला कहते हैं, ‘मैंने खेल को सिर्फ एक बैकग्राउंड के रूप में चुना है—असल में यह फिल्म इमोशंस, क्षति और एक मेंटर के जरिये दोबारा विश्वास पाने की कहानी है. ‘5th September’ मेरी ओर से हर उस गुरु को समर्पित है जिसने कभी किसी छात्र को हिम्मत दी है.’

फिल्म एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी की कहानी है जो अपने अतीत से जूझ रहा है और एक नई पीढ़ी के साथ जीवन का मकसद फिर से खोजता है. दमदार अभिनय, गहरे संवाद और सजीव दृश्यों के साथ यह फिल्म आत्मनिरीक्षण, प्रेरणा और उम्मीद का संदेश देती है. संजय मिश्रा एक इमोशनल रूप से टूटे हुए पूर्व एथलीट और अब शिक्षक की भूमिका में हैं, जबकि विक्टर बनर्जी अपने गंभीर और प्रभावशाली अभिनय से कहानी में गहराई लाते हैं. फिल्म में बृजेंद्र काला, अतुल श्रीवास्तव, दीपराज राणा, कविन दवे, किरण दुबे, सारिका सिंह, गायत्री भार्गवी, मलिहा मल्ला, ऋषभ खन्ना और स्वयं कुनाल शमशेर मल्ला भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे.

संजय मिश्रा कहते हैं, ‘यह फिल्म मुझे मेरे स्कूल के दिनों में ले गई, जब मेरे पास कुछ नहीं था, लेकिन मेरे गुरुजन ने मुझ पर विश्वास किया. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है — यह हर उस शिक्षक के लिए एक हार्दिक धन्यवाद है, जिन्होंने अपने छात्रों का साथ कभी नहीं छोड़ा.’ ‘5th September’ सिर्फ खेल की दुनिया का उत्सव नहीं है, बल्कि उन शिक्षकों को समर्पित है जो अपने कर्तव्य से परे जाकर किसी की जिंदगी बदल देते हैं. कविराज सिंह, अनुराधा पुनीर मल्ला और कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा लिखी गई यह कहानी उम्मीद, प्रेरणा और दूसरे मौके की खूबसूरत दास्तां है. फिल्म का संगीत कुनाल शमशेर मल्ला और विक्की प्रसाद द्वारा तैयार किया गया है, जो कहानी की इमोशनल गहराई से पूरी तरह मेल खाता है और दर्शकों को एक मयूजिकल जर्नी पर ले जाता है.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

खेल नहीं जिंदगी का सबक है ‘5 सितंबर’, गुरु-शिष्य के रिश्ते की खूबसूरत कहानी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment