Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गरमा-गरम चॉकलेट का मजा लेना है तो आ जाइये राजधानी लखनऊ, बजट में मिलेगा बेहतरीन स्वाद

लखनऊ: आज तक हम चॉकलेट बंद पैकेट या फिर कंपनी द्वारा बनाए गए खास रैपर्स में खाते आए हैं. क्या यह संभव है कि हमारे सामने ही गरमा-गरम चॉकलेट बनकर मिल सके? जी हां, अब चॉकलेट हमारी आंखों के सामने तैयार होगी, वह भी बिल्कुल गरमा-गरम और ताजी. इसके लिए लखनऊ में वैफल्स कार्ट लेकर आया है लखनऊ वासियों के लिए गरमा-गरम चॉकलेट बनाने वाली मशीन.

कहां लगी है ये मशीन
यह कार्ट लखनऊ की फेमस फूड स्ट्रीट चटोरी गली में लगी हुई है. चटोरी गली के पीछे के हिस्से में वैफल्स कार्ट लगता है, यहां आकर आप ऑर्डर पर अपने सामने बनी गरमा-गरम चॉकलेट का मजा ले सकते हैं. इस कार्ट पर मिल रही चॉकलेट स्वाद में बेहद लाजवाब होती है. इस चॉकलेट को खाकर आपको मजा ही आ जाएगा.

कई फ्लेवर्स मौजूद हैं
इस कार्ट पर चॉकलेट के तरह-तरह के फ्लेवर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं. इस कार्ट पर बिल्कुल साफ-सफाई के साथ चॉकलेट तैयार होती है. आपको जो फ्लेवर खाना है उसका ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं.

क्या है कीमत
वैफल्स कार्ट पर मिल रही चॉकलेट 50 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक उपलब्ध है. ये चॉकलेट बाजार में मिलने वाली चॉकलेट की अपेक्षा ज्यादा स्वादिष्ट है. यहां चॉकलेट खा रहे हर्षित बताते हैं कि उन्हें यहां की चॉकलेट काफी पसंद आती है. वे यहां की चॉकलेट खाने के लिए आठ-नौ किलोमीटर दूर से चले आते हैं.

कपल्स की फेवरेट प्लेस
इसके साथ ही ये चॉकलेट कपल्स को भी काफी पसंद आती हैं. चटोरी गली में आए हुए कपल्स वैफल्स के ठेले पर चॉकलेट खाने जरूर आते हैं. यहां वे अपने मनपसंद फ्लेवर की चॉकलेट ऑर्डर करते हैं और बड़े चाव से इसे खाते हैं. वैफल्स कार्ट काफी सजा हुआ कार्ट होता है. ये दूर से ही जगमगाता रहता है, इसलिए आपको यह कार्ट ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Tags: Food, Food 18, Local18, Lucknow city, News18 uttar pradesh

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment