Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Monalisa Latest Photos : ब्लैक साड़ी, काली बिंदी और खुले बालों में जब मोनालिसा ने अपना देसी अंदाज दिखाया, तो हर किसी की नजरें ठहर गईं. सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों को देखकर फैंस बस एक ही बात कह रहे हैं- वाहह! आइए देखते हैं एक्ट्रेस की दमदार फोटोज-

गर्दा उड़ा रही हैं मोनालिसा! ब्लैक साड़ी में दिखा ऐसा कातिलाना हुस्न कि फैंस हो गए बेकाबू

मोनालिसा ने तमिल, तेलुगू, बंगाली, उड़िया और हिंदी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, लेकिन उन्हें असली पहचान और जबरदस्त फैनबेस भोजपुरी सिनेमा से ही मिला. खासकर, उनके आइटम सॉन्ग्स को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और यही वजह है कि वो इस इंडस्ट्री की ग्लैमर क्वीन बन चुकी हैं. (PC- aslimonalisa)

monalisa photos

मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर तस्वीर से फैंस को इंप्रेस करती हैं. इस बार उन्होंने ब्लैक साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. (PC- aslimonalisa)

monalisa photos

उन्होंने माथे पर काली बिंदी, सिल्वर चूड़ियां और खुले बालों के साथ सब पेयर किया है जो उनके देसी लुक को उभार रहा है और बेहद कातिलाना लग रहा है. (PC- aslimonalisa)

monalisa photos

इन तस्वीरों पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है. किसी ने उन्हें “अति सुंदर” कहा, तो किसी ने लिखा “आप हर लुक में बेमिसाल लगती हैं.” हार्ट और फायर इमोजी से भर गया है उनका इंस्टाग्राम. (PC- aslimonalisa)

monalisa photos

हाल ही में मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक रोमांटिक वीकेंड बिताया और उसका एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. (PC- aslimonalisa)

monalisa photos

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा की वेब सीरीज ‘जुड़वा जाल’ हाल ही में हंगामा ओटीटी पर रिलीज हुई है. साथ ही वो टीवी सीरियल ‘जादू तेरी नजर’ में भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. (PC- aslimonalisa)

homeentertainment

‘गदर लुक’ में दिखीं मोनालिसा, कातिलाना स्टाइल से फैंस के दिलों पर किया वार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment