Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ballia News: सड़क पर बस में बच्चे बैठे होते हैं, इसलिए जांच करने में असुविधा होती है, तो विभाग सड़क के अलावा सीधे स्कूल में भी बसों को चेक करने पहुंच रहा है. मानकों के विपरीत पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी …और पढ़ें

बलिया: जिले में सावन महीने के साथ परिवहन विभाग का विशेष अभियान चर्चा में है. स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल आने-जाने के लिए बस के अलावा, ई-रिक्शा, पिकअप और अन्य वाहनों का सहारा ले रहे हैं. इनमें से कई वाहन मानकों के विपरीत चलाए जा रहे हैं. कुछ वाहनों में ज्यादा किराया के लिए क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा लिया जा रहा है. इसी को देखते हुए बलिया का परिवहन विभाग सरकार के कहने पर खास अभियान की शुरुआत कर दी है. सरकार का यह प्रयास आमजन के साथ-साथ स्कूली नौनिहालों से भी जुड़ी हुई है.

Local 18 के ग्राउंड रिपोर्ट में बलिया के एआरटीओ अरुण कुमार राय ने कहा कि यह विशेष जांच अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूली के साथ अन्य वाहनों के लिए भी चलाया जा रहा है. इसमें वाहनों की फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, अग्निशमन यंत्र और स्वास्थ्य किट आदि शामिल किया गया है. रियलिटी चेक के दौरान एक स्कूल की बसों की जांच में रजिस्ट्रेशन तो दुरुस्त मिला. लेकिन अग्निशमन यंत्र एक्सपायर और स्वास्थ्य किट टूटा हुआ मिला है.

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में सात वाहनों को बंद किया जा चुका है और 28 वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है. चुकी, बंद स्कूल तुरंत ओपन हुए है. इसलिए सीधे स्कूल में जाकर और रियलिटी चेक किया जा रहा है और स्कूल प्रबंधकों को चेतावनी दी जा रही है, की ऐसी कोई भी बस सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए, जो मानकों के विपरीत चल रही हो. क्योंकि बस में तमाम नौनिहालों की जिंदगी होती है.

सड़क पर बस में बच्चे बैठे होते हैं, इसलिए जांच करने में असुविधा होती है, तो विभाग सड़क के अलावा सीधे स्कूल में भी बसों को चेक करने पहुंच रहा है. मानकों के विपरीत पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई निश्चित होगी. विभाग ने अभिभावक से भी जागरूकता के लिए अपील किया है कि बच्चों को उन वाहनों में न भेजें, जो असुरक्षित हो.

homeuttar-pradesh

गाड़ियों में न सेफ्टी किट, न फर्स्ट एड… बलिया में बच्चों की सुरक्षा से खिलवा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment