[ad_1]
Last Updated:
Gurugram News: गुरुग्राम से लापता हुआ इंजीनियर को पुलिस ने यूपी के अयोध्या से ढूंढ़ निकाला है. पूछताछ में इंजीनियर ने ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. आइए जानते हैं पूरा मामला…

गुड़गाव का लापता शख्स अयोध्या में मिला.
हाइलाइट्स
- इंजीनियर गुरुग्राम से लापता, अयोध्या में मिला.
- गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुग्राम: गुरुग्राम में कुछ दिन पहले रहस्यमय हालात में लापता हुए एक इंजीनियर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या से ढूंढ़ निकाला है. यह मामला उस समय और भी रहस्यमय बन गया था जब उसकी कार दिल्ली के काकरोला इलाके में एक नाले के पास लावारिस हालत में मिली. कार के दरवाजे खुले हुए थे, जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी.
मोबाइल फोन किया गया था फॉर्मेट
गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. पुलिस को तब संदेह हुआ जब यह पता चला कि इंजीनियर ने गायब होने से ठीक एक दिन पहले अपना मोबाइल फोन पूरी तरह फॉर्मेट कर दिया था. इससे यह संकेत मिले कि वह जानबूझकर किसी योजना के तहत लापता हुआ था. फोन फॉर्मेट करने का उद्देश्य अपनी लोकेशन और संपर्कों को छुपाना बताया जा रहा है.
पति से उदास रहती थी पत्नी, फिर ससुर ने दिया सहारा, झट से रहने लगी खुश-खुश, फिर…
अयोध्या की धर्मशाला में रह रहा था इंजीनियर
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स की मदद से उसकी तलाश शुरू की और आखिरकार उसे अयोध्या में एक धर्मशाला से बरामद किया गया. पूछताछ में इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से वहां छिपकर रह रहा था. उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और कई लोगों से उधार लिए पैसे चुका नहीं पा रहा था.
कर्ज के दबाव में लिया था फैसला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर पर लाखों रुपये का कर्ज था. जब उधार देने वाले लोग पैसे की मांग करने लगे, तो वह मानसिक दबाव में आ गया और बिना किसी को बताए गुरुग्राम से निकल गया. उसने यह कदम इसलिए उठाया ताकि लोग उसे ढूंढ़ न सकें और वह कुछ समय के लिए राहत पा सके.
400 करोड़ का मालिक रहता था झोपड़ी में! ना पंखा था, ना था बेड, पुलिस मारने पहुंची रेड, तो पता चला ये…
कार के पास चला था बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
जब उसकी कार दिल्ली के काकरोला इलाके में लावारिस हालत में मिली तो एक पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कार की स्थिति को देखकर पुलिस ने आशंका जताई कि कहीं कोई हादसा तो नहीं हुआ है. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं की मदद से क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस कर रही आगे की जांच
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इंजीनियर से विस्तृत पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इंजीनियर ने किन-किन लोगों से कर्ज लिया था और उसका भुगतान कैसे किया जाएगा.
[ad_2]
Source link