Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Why India 2nd Test Declaration was late : भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने बताया बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने क्यों अपने पारी की घोषणा देरी से की. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का विशाल …और पढ़ें

गेंदबाजी कोच ने बताया, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ क्यों देरी से किया डिक्लियर

शुभमन गिल ने पारी घोषित करने में देरी क्यों कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने दिया जवाब

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन 600 रन बनाने के बाद क्यों दूसरी पारी घोषित की ये सवाल हर किसी के मन में है. सब यही कह रहे हैं कि कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने डिक्लियर करने में देरी क्यों की. क्या भारतीय टीम को डर था कि इंग्लैंड कहीं 550 रन के स्कोर का भी पीछा कर जीत हासिल कर लेगा. इन सारे सवालों का जवाब टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने दिया है.

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इंग्लैंड की बड़ी टोटल का पीछा करने की काबिलियत को लेकर टीम के ‘चिंतित’ होने की बात को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह अधिकतर मेजबानों को पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए ‘थोड़ा अधिक समय’ देने के बारे में था. भारत चौथे दिन चाय के समय 484 रन से आगे था जिसमें शुभमन गिल 100 रन पर नाबाद थे और रविंद्र जडेजा 25 रन पर थे. उन्होंने आखिरी सेशन में एक और घंटे तक बल्लेबाजी की और 600 रन से आगे हो गए. पारी डिक्लियर करने का ऐलान 607 रन पर की गई.

मोर्कल ने स्टंप्स के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बैजबॉल से चिंतित? नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि अगर कोई टीम अंतिम दिन 500+ रन बनाती है तो वे जीतने के हकदार हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह सिर्फ थोड़ा अधिक समय था. आदर्श रूप से, उन्हें आज रात एक घंटे, थोड़ा अधिक समय देना, पांचवें दिन के करीब.”



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment