[ad_1]
Last Updated:
Gopal Khemka Murder Live Update: बिहार के मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के लगभग 48 घंटे हो चुके हैं. अब तक पुलिस किसी भी अपराधी के पास नहीं पहुंच पाई है. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी 2018 में गोल…और पढ़ें

गोपाल खेमका मर्डर केस
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है. पटना पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. इस हत्याकांड के लगभग 48 घंटे हो चुके हैं. इसके बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. शनिवार को पटना के बेऊर जेल में पुलिस टीम ने छापेमारी की. यहां कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की गई. वहीं, पटना की सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा के नेतृत्व में गठित SIT में 2 डीएसपी, 1 एएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 1 दारोगा और टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है.
बेटे के हत्या की भी मिली जानकारी
पटना के हाई प्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. गांधी मैदान क्षेत्र में 4 जुलाई 2025 की रात 11:40 बजे गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई. CCTV में हेलमेट पहने शूटर 6 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पटना पुलिस की SIT, सिटी SP दीक्षा के नेतृत्व में, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस ने शूटर का आखिरी लोकेशन हाजीपुर में ट्रेस किया है. हाजीपुर थाने से खेमका के बेटे गुंजन की 2018 में हुई हत्या से जुड़ी अहम जानकारी मिली है.
गोपाल खेमका के बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस ने गोपाल खेमका के बेटे गौरव खेमका के बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, SIT जमीनी विवाद के एंगल से जांच कर रही है. वहीं, पटना पुलिस की एक टीम ने फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया और आरा में भी छापेमारी की. जबकि पुलिस को बेऊर जेल से अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने जेल में बंद अजय वर्मा से आधे घंटे तक पूछताछ की, जो जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शूटरों का लोकेशन ट्रैस कर रही है.
[ad_2]
Source link