[ad_1]
Last Updated:
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने डीआरआई को लिखे खत में मारपीट और जबरन बयान पर दस्तखत कराने के आरोप लगाए. एक्ट्रेस के आरोपों के बाद अधिकारियों ने उनके सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव क…और पढ़ें

रान्या राव खुद को बेगुनाह बता रही हैं.
नई दिल्ली: कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव, जिनको 14.2 किलो सोना तस्करी के इल्जाम में पकड़ा गया था, उन्होंने डीआरआई (डायरेक्टरेट रेव्यू इंटेलीजेंस ) के बड़े अफसर को एक खत लिखकर कुछ हैरान करने वाले दावे किए. उन्होंने खत में कहा है कि उनके साथ मारपीट हुई, 10-15 बार थप्पड़ मारे गए और जब उन्होंने जबरदस्ती लिखवाए गए बयान पर दस्तखत करने से मना किया तो उन्हें कई बार तमाचे मारे. अधिकारियों ने शनिवार 15 मार्च को जानकारी दी कि कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव को ‘जबरन छुट्टी’ पर भेज दिया गया है.
डीजीपी रामचंद्र राव की जांच उस सोना तस्करी मामले में हो रही है, जिसमें उनकी सौतेली बेटी रान्या को इसी महीने की शुरुआत में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. खबरों के मुताबिक, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के उस प्रोटोकॉल अफसर ने, जिसे हाल में सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, आरोप लगाया है कि कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव ने उसे साफ तौर पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या की मदद करने का निर्देश दिया था.

(फोटो साभार: X@ANI)
रान्या राव ने पत्र में किए बड़े दावे
हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल बसवराज ने दावा किया कि वह रामचंद्र राव के सीधे आदेशों पर काम कर रहा था. उसके कामों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रान्या राव के आने-जाने की सुविधा देना शामिल था. रान्या राव ने यह भी दावा किया कि वह निर्दोष है, उन्हें झूठा फंसाया गया है और उन अधिकारियों ने उसे मारा है जिन्हें वह पहचान सकती है. रान्या राव ने यह भी दावा किया कि उसे खाना नहीं दिया गया और धमकाया गया. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘अधिकारियों में से एक ने कहा कि यदि आप कागजात पर हस्ताक्षर नहीं करती हैं, तो हम आपके पिता का नाम उजागर कर देंगे और उनकी पहचान कर लेंगे, भले ही हम जानते हैं कि वह कहीं भी शामिल नहीं है.’
March 15, 2025, 23:06 IST
[ad_2]
Source link