Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kanpur Boat Club Parasailing: कानपुर के गंगा बैराज बोट क्लब में पैरासेलिंग शुरू हुई है. अब लोग मुंबई या गोवा जाए बिना इसका आनंद ले सकते हैं. यहां मोटर बोट और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी हैं.

X

गोवा-मुंबई को टक्कर देगा यूपी का ये शहर, यहां ले सकेंगे पैरासेलिंग का मजा

गंगा

हाइलाइट्स

  • कानपुर में गंगा बैराज बोट क्लब में पैरासेलिंग शुरू हुई.
  • मुंबई और गोवा जाए बिना कानपुर में पैरासेलिंग का मजा लें.
  • फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में गंगा की लहरों के बीच लजीज व्यंजन का आनंद लें.

कानपुर: अब तक अगर आपको पैरासेलिंग का रोमांच चाहिए होता था तो मुंबई या गोवा जाना पड़ता था, लेकिन अब कानपुर वालों के लिए खुशखबरी है. अब आपको इस रोमांचक अनुभव के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है. कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में रोमांच से भरी पैरासेलिंग शुरू हुई है. जहां आप गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भर सकते हैं. बता दें कि कानपुर के बोट क्लब पर वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत कई दिन पहले हुई थी, लेकिन अब यहां पर सबसे अधिक रोमांचकारी पैरा सेलिंग शुरू हो गई है.

मुंबई और गोवा की तरह कानपुर में मिलेगा पैरासेलिंग

वहीं, यहां पर कानपुर के अलावा आसपास के जनपदों से भी लोग घूमने आते हैं. अब लोगों को इन सभी वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए मुंबई और गोवा जैसे शहरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बल्कि कानपुर महानगर में उनका यह सभी स्पोर्ट्स का मजा आसानी से मिल सकेगा. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां हर शाम बोट क्लब में युवाओं के साथ ही परिवारों की भीड़ उमड़ रही है. लोग पैरासेलिंग का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

बोट क्लब के अधिकारी ने बताया

वहीं, बोट क्लब के जीएम आशीष तिवारी ने बताया कि बहुत समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे. अब प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में यह सुविधा शुरू की गई है. पैरासेलिंग के दौरान एक बार में दो लोग उड़ सकते हैं और यह उड़ान 80 मीटर की ऊंचाई तक होती है. साथ ही सुरक्षा के लिए बोट पर तीन प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहते हैं. बोट क्लब में यह वाटर स्पोर्ट का मजा ले सकते हैं. यहां पर पैरासेलिंग के अलावा मोटर बोट और पैंटून बोट की राइड भी दी जा रही हैं.

यहां रोमांच से भरा रहेगा हर पल

इसके अलावा जल्द ही जेट-स्की, जेट-बोट की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिससे रोमांच और भी बढ़ जाएगा. जहां बोट क्लब की सबसे खास बात यहां बना फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है. जो गंगा की लहरों के ऊपर बने इस रेस्टोरेंट में आप तेज हवाओं के बीच अपने मनपसंद व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं. शाम के समय जब सूरज ढल रहा होता है. उस समय यहां बैठकर आप खाने का एक यादगार अनुभव ले सकते हैं. यहां बनी कैंटीन से स्नैक्स, चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक लेकर लोग फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म पर बैठकर इसका आनंद लेते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

गोवा-मुंबई को टक्कर देगा यूपी का ये शहर, यहां ले सकेंगे पैरासेलिंग का मजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment